बिग बॉस सीजन 11 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो में अब गुट बनने लगे हैं। घर सदस्य अभी एनर्जी से भर पूर हैं और एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए भी देखे जा सकते हैं। शो में सेलेब्स, कॉमनर्स और पड़ोसियों की मुख्य भूमिका है। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं अब तक अलग-अलग सीजन में विजेता रहे कलाकारों के बारे में।
बिग बॉस सीजन 1 (2006) के विजेता आशिकी (1990) फेम एक्टर
राहुल रॉय थे
2008 के सीजन 2 में
आशुतोष कौशिक बिग बॉस के विजेता बने थे। आशुतोष रोडीज में भी विनर बनने में कामयाब रहे थे।
सीजन 3 में
विंदू दारा सिंह विजेता बने थे। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में भी काम किया (2009)
सीजन 4 में
श्वेता तिवारी विजेता बनी थीं। बेगूसराय सीरियल में वे टीवी स्क्रीन पर दिखी थीं। (2010)
सीजन 5 में
जूही परमार ने खिताब जीता था। कलर्स टीवी के शो शनी में वह इसके बाद नजर आईं। (2011)
सीजन 6 में
उर्वशी ढोलकिया विजेता बनी थीं। सब टीवी के शो 'बड़ी दूर से आए हैं' में उन्होंने अभिनय किया था। हाल ही में कलर्स के एक टीवी शो चंद्रकांता में नज़र आ रही है। (2012)
सीजन 7 में
गौहर खान खिताब जीत ले गई थीं। गौहर इसके बाद कई मूवी में काम की। (2013)
सीजन 8 में
गौतम गुलाटी ने बिग बॉस का खिताब जीता। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बाद के दिनों में दिल्ली में होटल बिजनेस में हाथ आजमाया। (2014)
सीजन 9 में
प्रिंस नरुला विजेता बने थे। बिग बॉस कन्टेस्टेंट युविका चौधरी के साथ नाम जुड़ने की वजह से वह खबरों में रहे थे। आज कल प्रिंस नरुला &टीवी के सीरियल बढ़ो बहु में नज़र आ रहे है। (2015)
बिग बॉस सीजन 10 के विजेता 'इंडियावाले'
मनवीर गुर्जर रहे थे। बिग बॉस के इस सीजन में सिलेब्स के साथ आम आदमी भी आए थे और इस सीजन के विनर भी आम आदमी ही रहे।