बिग बॉस 10 का प्रतिभागी : भारतीय सिनेमा का सफल खलनायक

बिग बॉस का 11 वां सीजन अपने मध्य दिनों में हैं। कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे इस रियलिटी शो को पुन: दर्शक देखने लगे हैं। वीकेंड के दो दिन (शनिवार रविवार) को इसकी टीआरपी में सलमान खान के कारण बढ़ोतरी होती है। शेष दिनों में कुछ प्रतिशत दर्शक इसे देख रहे हैं। शो के दसवें सीजन तक कई नामी गिरामी सिने सितारों ने इसमें भाग लिया, जिन्हें खासी प्रसिद्धि और चर्चा मिली। इन्हीं सितारों में शामिल थे बहुभाषी फिल्म खलनायक राहुल देव, जो फिल्म और टीवी जगत में आने से पहले मॉडलिंग किया करते थे।

बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आने वाले इस सितारे ने अपना फिल्म करियर 2000 में हिन्दी फिल्म 'चैंपियन' से शुरू किया था, जिसमें उन्होंने सनी देओल के सामने मुख्य खलनायक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर ने सर्वश्रेष्ठ खलनायक की श्रेणी में नामांकित किया था। अपनी पहली फिल्म से दर्शकों में एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले राहुल देव सिनेमा जगत के ऐसे पहले अभिनेता हैं जिन्होंने कमोबेश भारत की हर भाषा में बनने वाली फिल्मों में काम किया है। राहुल देव हिन्दी फिल्मों से ज्यादा दक्षिण भारत की फिल्मों में नजर आते हैं। वहाँ की फिल्मों में उनके लिए विशेष भूमिकाएं लिखी जाती हैं। अधिकांशत: वे मुख्य खलनायक के रूप में ही नजर आते हैं। राहुल देव ने दक्षिण भारत के सभी सुपर सितार चिरंजीवी, नागार्जुन, मोहनलाल, ममूटी इत्यादि के साथ काम किया। पिछले कुछ वर्षों से वे इन अभिनेताओं के पुत्रों और दक्षिण की युवा ब्रिगेड के साथ भी काम कर रहे हैं।

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस के 10वें सीजन में उन्होंने भाग लिया था। बिग बॉस के घर में उन्होंने 63 दिन बिताए। अपने व्यवहार, बातचीत, दिए गए टॉस्क आदि को उन्होंने पूरी ईमानदारी से पूरा किया था, लेकिन वे शो के अन्त तक नहीं रह पाए। बिग बॉस का यह सीजन 2016-2017 तक जारी रहा था। बिग बॉस के अतिरिक्त भी राहुल देव ने कुछेक और टीवी सीरियलों में काम किया है। इनमें विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा देवों के देव महादेव और सीआईड इन दोनों धारावाहिकों में उनकी भूमिका बड़ी और प्रभावशाली रही। ‘सीआईडी’ की जिस कहानी में राहुल देव नजर आए थे, उसकी लगभग आठ कडिय़ाँ प्रसारित हुई थी। राहुल देव को फिल्मी खलनायक की तरह छोटे परदे पर पेश किया गया था।

इन दिनों अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में रह रहे राहुल देव ने वर्ष 1998 में रीना नामक युवती से विवाह किया था, जिसकी 2009 में कैंसर से मौत हो गई। रीना से राहुल देव को एक लडक़ा है। मुग्धा गोडसे मॉडलिंग जगत का जाना माना चेहरा होने के साथ ही फिल्म अभिनेत्री भी हैं। राहुल देव के एक भाई मुकुल देव हैं, जो स्वयं भी फिल्म अभिनेता हैं। मुकुल देव ने अपना करियर महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म से शुरू किया था जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन ने भी काम किया था। यह सुष्मिता सेन की भी पहली फिल्म थी। मुकुल देव हिन्दी फिल्मों में कम और दक्षिण भारतीय फिल्मों में ज्यादा नजर आते हैं। आजकल वे भी खलनायक के रूप में काम करते हैं।