बिग बॉस तमिल के तीसरे सीजन का पहला टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसे विजय टेलीविजन के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इस बार भी कमल हासन ही शो के होस्ट होंगे। इसके निर्माताओं ने एक स्पेशल प्रोमो वीडियो के माध्यम से बुधवार को इस खबर की पुष्टि की। वीडियो में कमल हासन नजर आ रहे हैं जो कि चश्मा उतारते हैं और उनकी चमकती हुई आंख नजर आती है। आंख के भीतर बिग बॉस तमिल सीजन 3 का लोगो दिखाया गया है।
गौरतलब है कि अब तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि कमल चुनावी कामकाज के चलते शो का तीसरा सीजन होस्ट नहीं कर सकेंगे। कहा जा रहा था कि एक्टर सूर्या या सिलम्बरासन में से कोई एक इस शो को होस्ट करता नजर आएगा। हालांकि टीजर वीडियो रिलीज होने के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार भी कमल हासन ही शो के होस्ट होंगे। कमल ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद शो को होस्ट करने का फैसला किया है, जहां तक बात शो में इस बार शामिल होने वाले मेहमानों की है तो इसका खुलासा होना अभी बाकी है। इसका प्रसारण जून से होगा। इस कार्यक्रम में जिस तरह की संस्कृति दिखाई जाती है उसके खिलाफ कुछ समूह कड़ा विरोध जताते रहे हैं।
इस पर कमल ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा था, ‘भारत में बिग बॉस उतना ही जरूरी है जितना कि क्रिकेट। मैं शिकयत दर्ज कराने वाले लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। मैं मामले को दर्ज कराए जाने को लेकर चिंतित नहीं हूं। कानून और सरकार पर मेरी गहरी आस्था है। मुझे नहीं लगता कि ‘बिग बॉस’ तमिल संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है।’