भोजपुरी फिल्म ‘कुली नम्बर 1’ का ट्रेलर हुआ वायरल, समझ नहीं आया नाम

क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में इन दिनों भोजपुरी सिनेमा का अपना एक अलग मुकाम है। भोजपुरी भाषा में बनी फिल्में अब हर कार्य क्षेत्र में विकसित होती जा रही हैं। इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के वर्तमान सुपर सितारे खेसारीलाल सर्वाधिक चर्चित सितारों में शामिल हैं। इनकी फिल्मों को वही लोकप्रियता मिल रही है जिस तरह से हिन्दी भाषी क्षेत्रों में सलमान खान की फिल्मों को मिलती हैं। हाल ही में खेसारीलाल यादव की अगली फिल्म ‘कुली नम्बर 1’ का ट्रेलर जारी किया गया था, जो अब पूरी तरह से वायरल हो चुका है। 4.20 मिनट के टे्रलर को देखने के बाद यह समझ में नहीं आता है कि फिल्म निर्देशक ने इसका नाम ‘कुली नं. 1’ क्यों रखा है। दो दिन पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इसका पोस्टर व टीजर जारी किया गया था।

प्रकृति फिल्म्स प्रस्तुत ‘कुली नंबर 1’ का ट्रेलर जबरदस्त है, जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ अन्य कलाकार भी जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण सुरेंद्र प्रसाद ने किया है और लालबाबू पंडित ने इसे निर्देशित किया है। यूट्यूब पर 9 मार्च को रिलीज किए गए इस ट्रेलर को अब तक 16,44,917 बार देखा जा चुका है। इससे पहले फिल्म का फस्र्ट लुक महिला दिवस के अवसर पर जारी किया गया था, जहां काजल राघवानी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि यह मेरे लिए फक्र की बात है कि आज हम महिलाओं के लिए विशेष दिन है। इस दिन मेरी फिल्म की एक झलक दर्शकों के सामने है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। जहां तक फिल्म की बात है तो इसमें मेरा किरदार काफी स्ट्रांग है। फिल्म की कहानी में महिलाओं का सम्मान भी खूब किया गया है। वहीं, खेसारीलाल यादव ने भी महिलाओं की सम्मान करने की बात कही और कहा कि हमारी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ महिलाओं के लिए खास है, क्योंकि फिल्म पूरी तरह से सामाजिक और पारिवारिक है। इसलिए भोजपुरी के तमाम दर्शकों से, खासकर महिलाओं से अपील है कि जब भी मेरी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ रिलीज हो, वे देखने सिनेमाघरों में जरूर जाएं।

गौरतलब है कि फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा पूजा गांगुली, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या,सीपी भट्ट,मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पांडेय आदि है. फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित, निर्माता सुरेंदर प्रसाद, छायांकन एन.सर्वांनान,डांस मास्टर कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता, संगीत आजाद -श्याम, गीत प्यारे लाल यादव आजाद श्याम, लेखक मनोज के. कुशवाहा, प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। फिल्म के संवाद ताली बजाऊँ हैं इसकी झलक ट्रेलर में नजर आती है। साथ ही गीत संगीत में कुछ ऐसे गीत हैं जो निश्चित तौर पर लोकप्रियता की कसौटी पर खरे उतरेंगे। बात करें अभिनय की तो भावनात्मक दृश्यों में खेसारीलाल के चेहरे पर आए भाव कुछ कमजोर नजर आते हैं वहीं एक्शन दृश्यों में उनकी प्रस्तुति जबरदस्त है।