भारती सिंह ने रखा छोटे बेटे का नाम, नामकरण सेरेमनी की खूबसूरत झलकियां कीं शेयर, फैंस ने लुटाया प्यार

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों अपने परिवार के नए सदस्य के आने की खुशी में डूबे हुए हैं। दिसंबर 2025 में जन्मे उनके छोटे बेटे ने घर की रौनक और बढ़ा दी है। भारती और हर्ष अक्सर सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ अपनी फैमिली लाइफ के खास पल साझा करते रहते हैं। शूटिंग की व्यस्तताओं और नवजात की देखभाल के बीच भारती ने अब अपने बेटे के नामकरण समारोह की प्यारी झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं।

28 जनवरी 2026 को भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर बेटे के नामकरण संस्कार की तस्वीरें पोस्ट कीं। इस खास मौके पर भारती मैरून रंग के खूबसूरत सलवार-कुर्ते में नजर आईं, जबकि नन्हे बेटे ने बैंगनी रंग का कुर्ता और सफेद पैंट पहन रखी थी। परिवार के लिए यह समारोह बेहद सादगी और अपनापन लिए हुए था। दिलचस्प बात यह रही कि छोटा बेटा अपने बड़े भाई गोला और पिता हर्ष से काफी मिलता-जुलता दिखाई दिया। घर को मैरून रंग के गुब्बारों से सजाया गया था और बैकड्रॉप भी उसी थीम में तैयार किया गया था। तस्वीरों के साथ भारती ने अपने बेटे का नाम यशवीर बताया और एक दिल वाला इमोजी भी जोड़ा। गौरतलब है कि भारती अपने लाडले को प्यार से ‘काजू’ कहकर बुलाती हैं।

फैंस से जुड़ाव और भावनात्मक सफर

मां बनना किसी भी महिला के जीवन का सबसे बड़ा बदलाव होता है। बच्चे के जन्म के बाद जहां सारी दुनिया नवजात के इर्द-गिर्द घूमने लगती है, वहीं मां की शारीरिक और मानसिक स्थिति अक्सर अनदेखी रह जाती है। इसी दौर से भारती सिंह भी गुजर रही हैं। हाल ही में अपने एक व्लॉग में भारती ने पोस्ट-डिलीवरी फेज के दौरान अपनी भावनात्मक स्थिति पर खुलकर बात की।

वीडियो में भारती अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोती नजर आईं। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद भी समझ नहीं आ रहा कि वह किस बात पर इतना भावुक हो रही हैं। भारती ने कहा कि घर में सब कुछ ठीक है, उन्हें हर तरह की मदद मिल रही है, फिर भी अचानक दिल भारी हो जाता है और आंखों से आंसू निकल आते हैं। उन्होंने कहा, “मैं रोकर हटती हूं और फिर कुछ देर बाद दोबारा रोना आ जाता है। समझ ही नहीं आता कि वजह क्या है। सब कुछ सही होने के बावजूद मन बहुत भारी हो जाता है।”

कॉमेडी की दुनिया से टीवी की क्वीन तक

अगर भारती सिंह के करियर की बात करें, तो उन्होंने आसान रास्ता नहीं चुना। 2000 के दशक में रियलिटी शोज के जरिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद अपनी पहचान बनाई। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और दमदार पंचलाइन से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। धीरे-धीरे भारती टीवी इंडस्ट्री की सबसे चहेती कॉमेडियन बन गईं और आज उन्हें ‘कॉमेडी क्वीन’ कहा जाता है।

हाल ही में भारती ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के फिनाले को होस्ट करती नजर आई थीं, जहां एक बार फिर उनके ह्यूमर और चुलबुले अंदाज ने दर्शकों को खूब हंसाया। अब एक सफल करियर, खुशहाल परिवार और दो बच्चों की मां के रूप में भारती सिंह अपने जीवन के नए और खूबसूरत अध्याय का आनंद ले रही हैं।