मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह जब भी मीडिया के सामने आती हैं, तो अपने चुटीले अंदाज़ से लोगों को हंसी में डुबो देती हैं। साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी करने वाली भारती ने 2022 में अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया। अब क्या यह कॉमेडी जोड़ी अपने परिवार को और बड़ा करने की सोच रही है? हाल ही में शो लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीज़न की होस्टिंग खत्म करने के बाद एक इंटरव्यू में भारती से इसी बारे में पूछा गया।
वायरल क्लिप पर भारती ने दिया मज़ेदार जवाबजब टेलीटॉक इंडिया ने भारती से उनके ‘दूसरी बार मां बनने’ की चर्चाओं पर सवाल किया, तो उन्होंने हमेशा की तरह मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि वायरल वीडियो में जो उनका पेट थोड़ा उभरा हुआ दिख रहा है, वो बस इसलिए क्योंकि उन्होंने उस दिन भरपेट कढ़ी-चावल खा लिए थे। उन्होंने हंसते हुए बताया कि जब भी वो साड़ी या कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती हैं, तो लोग अंदाज़ा लगाने लगते हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं।
क्या परिवार बढ़ाने की योजना है?
इस सवाल पर भारती सिंह ने कहा, “अरे यार, आपके मुंह में घी-शक्कर, जो आप ऐसी खबरें फैला रहे हो।” उन्होंने खुलासा किया कि हर्ष और वह आपस में इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं। “हम दोनों सोचते हैं कि क्या अब हमारे परिवार को थोड़ा और बढ़ाया जाए। बातचीत चल रही है, लेकिन अभी सब प्लानिंग के लेवल पर है।” भारती ने बताया कि लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग खत्म हो गई है, तो अब दोनों थोड़ा एक-दूसरे को समय देना चाहते हैं।
भारती ने आगे कहा, “अब हम थोड़ी छुट्टी भी प्लान कर रहे हैं। और हां, उस ट्रिप पर बच्चा भी साथ जाएगा, नैनी भी साथ जाएगी, हाउसहेल्प भी जाएगी, और पांडे भी साथ जाएगा। ऐसे में अगर रास्ते में कोई और प्लान बन गया तो देखेंगे,” उन्होंने यह बात भी अपने ह्यूमर के अंदाज़ में ही कही।
अप्रैल में वायरल हुआ था एक वीडियोगौरतलब है कि अप्रैल 2025 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें भारती के पेट को देखकर लोगों ने उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए थे। हालांकि भारती ने उस समय भी मज़ाकिया ढंग से इन अफवाहों का खंडन किया था।
पेशेवर मोर्चे की बात करें तो भारती सिंह के पास काम की कोई कमी नहीं है। वह लगातार हल्के-फुल्के मनोरंजक कार्यक्रमों में अपने हास्य का जलवा बिखेरती रहती हैं। दर्शक उन्हें टीवी पर अक्सर नए अवतार में देखते रहते हैं, चाहे वो होस्टिंग हो या कॉमिक एक्ट्स।