अगले शनिवार ‘डेढ़ मिनट’ में रोमांचिक होगा ‘भारत’, कैसी है फिल्म होगा अंदाजा

आगामी शनिवार को पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से चर्चित सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का टीजर जारी किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर लगातार कई समाचार पाठकों तक पहुंचते रहे हैं, जिनमें उन्हें इस फिल्म की सारी जानकारी दी गई है। अब जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार आगामी शनिवार को इस फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा, जो सिर्फ डेढ़ मिनट का होगा और इस डेढ़ मिनट में ‘भारत’ रोमांचित होगा। इसी डेढ़ मिनट में इस बात का अहसास होगा कि फिल्म कैसी है। फिल्मों के शौकीन इस टीजर के जरिये ही इस बात का अंदाजा लगाने में कामयाब हो जाएंगे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस करवट बैठेगी।

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही सलमान खान कैटरीना कैफ अभिनीत यह फिल्म कोरियन फिल्म ‘ओड टू माइ फादर’ का आधिकारिक रीमेक है, जिसका निर्माण सलमान खान, उनके बहन-बहनोई अलवीरा-अतुल अग्निहोत्री और टी सीरीज के भूषण कुमार कर रहे हैं। यह तीसरा मौका है जब अली अब्बास जफर सलमान खान को निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले वे उनके साथ सुल्तान और टाइगर जिंदा है बना चुके हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने डीएनए को जानकारी दी है कि ये टीजर 1 मिनट और कुछ सेंकड्स का होगा। ये टीजर कुल 90 सेकंड का होने वाला है। देखा जाए तो इससे साफ है कि इस फिल्म का ड्यूरेशन भी ज्यादा ही होने वाला है। भारत का टीजर सलमान की बाकी फिल्मों से काफी अलग होने वाला है। ये टीजर एक्शन से ज्यादा इमोशन और देशभक्ति से लबालब होगा। फिल्म के ताबड़तोड़ एक्शन सींस को एक मोंटाज के जरिए दिखाया जाएगा लेकिन अली अब्बास जफर और सलमान ने फैसला लिया है कि टीजर के जरिए दर्शकों को फिल्म की वाइव्स जरूर मिलनी चाहिए।

इस फिल्म में साल 1947 के भारत से लेकर मौजूदा भारत की कहानी दिखाई जाएगी। इसी के साथ-साथ फिल्म के किरदार कई लुक में भी नजर आने वाले हैं। कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर की इस ऑफिशियल रीमेक को माल्टा, अबू धाबी, जोधपुर और मुंबई के कई लोकेशंस पर शूट किया गया है। फिल्म में कैटरीना और सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।