भाग्यश्री ने अपने चाहने वालों के लिए शेयर की ये अलग-अलग अंदाज वाली खास Photos, फैंस हुए फिदा

भाग्यश्री की पहली फिल्म मैंने प्यार किया बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इस मूवी ने भाग्यश्री और सलमान खान को रातों-रात बड़ा स्टार बना दिया। हर निर्माता-निर्देशक इन दोनों को साइन करना चाहता था। हालांकि सलमान ने मौका भुनाया, लेकिन भाग्यश्री को भाग्य दूसरी ओर ले गया। भाग्यश्री ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना हिमालय दासानी के साथ शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्में कीं, जिसमें हीरो उनके पति ही थे। बड़े-बड़े फिल्मकारों और दर्शकों का मानना है कि भाग्यश्री की सादगी भरी एक्टिंग उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती थी। बहरहाल भाग्यश्री सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने फैंस को खुद से जुड़ी जानकारियों से फोटो और वीडियो से अपडेट करती रहती हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्लैशबैक फ्राइडे के नाम से शेयर

भाग्यश्री की कुछ ताजा फोटो वायरल हो रही हैं, जिन्हें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्लैशबैक फ्राइडे के नाम से शेयर किया है। इस पोस्ट में भाग्यश्री ने अपनी चार अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए भाग्यश्री ने एक कैप्शन भी दिया है। भाग्यश्री ने लिखा कि यह दिन वह साल। मैं अपनी कुछ ट्रेवल डेस्टिनेशन की तस्वीरों को शेयर कर रही हूं। Rhodes एक ऐसी ही जगह है, जहां मैं 2016 में गई थी। Agean समुद्र में प्यारा सा आइलैंड।

इसके बारे में अधिक जानने के लिए स्टोरी में दिए गए लिंक पर पोस्ट को जरूर पढ़ें। इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। भाग्यश्री पहली फोटो में किसी पुराने किले के दरवाजे पर खड़ी हैं। दूसरी में वे रेड टॉप पहने और आंखों पर गॉगल लगाए हुए हैं। तीसरी और चौथी फोटो में वे हिमालय के साथ मजे लेती हुई देखी जा सकती हैं। एक फोटो में वे समंदर के बीच बोटिंग का आनंद उठा रही हैं। भाग्यश्री अब ‘थलाइवी' मूवी में कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखी जाएंगी।


भाग्यश्री ने वीडियो शेयर कर बताए दालचीनी के फायदे

भाग्यश्री फिटनेस को लेकर काफी जागरूक है। वे अधिकतर योग और एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं। वे सब्जियों और फलों के फायदे के बारे में भी बताती रहती है। हाल में ही उन्होंने दालचीनी के फायदों के बारे में बताया। भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे जॉगिंग आउटफिट्स पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कैसे हाई ब्लड प्रेशर के मरीज दाचलीनी का सेवन करके इसे कंट्रोल कर सकते हैं। दालचीनी आपके ब्लड शुगर को कम करने, आपकी भूख बढ़ाने वाले हार्मोन घ्रेलिन को नियंत्रण में रखने और आपके कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखने में भी मदद करती है।