‘बेलबॉटम’ फिल्म का Trailer रिलीज, लारा दत्ता निभा रही हैं इंदिरा गांधी का रोल, बताया मेकअप का राज

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बेलबॉटम का ट्रेलर काफी धमाकेदार है, जिसमें अक्षय का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। वे जासूस के किरदार में हैं। एक्ट्रेस वाणी कपूर, अक्षय की पत्नी बनी हैं। एक और एक्ट्रेस लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखीं।

बेलबॉटम वर्ष 1984 में हुए प्लेन हाईजैक की असल घटना पर आधारित है। लगातार पांचवें अपहरण के बाद भारत सरकार ने रॉ के इस ऑपरेशन के लिए एक खूफिया जासूस को हायर किया था जिसका कोड नेम बेलबॉटम था। हाईजैक में 210 यात्रियों को बंदी बनाया गया था। बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में हुमा कुरैशी, जैकी भगनानी की भी खास भूमिका है।

लारा को इंदिराजी का लुक पाने के लिए करनी पड़ी काफी मेहनत

फिल्म में इंदिरा गांधी बनीं लारा का मेकअप इतना खूबसूरती से किया गया है कि पता ही नहीं चल रहा है कि वे असल में कौन हैं। लारा ने यह लुक पाने के लिए काफी मेहनत की है। इसके लिए उन्हें कई घंटे मेकअप आर्टिस्ट के साथ बिताने पड़ते थे। लारा ने बताया कि मुझे एक फोन आया जिसमें कहा गया कि हम एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें आपको इंदिराजी का रोल निभाना है। ये सुनते ही मैंने स्क्रिप्ट देखे बिना ही रोल को फाइनल कर दिया। हालांकि, मैंने हां तो कह दी लेकिन असली जिम्मेदारी तो अब आने वाली थी क्योंकि मुझे जिसका रोल करना था वो एक पब्लिक फिगर हैं।

लारा ने कहा, शूटिंग से पहले हर एक शॉट देने के लिए...

मुझे उन पर काफी रिसर्च और स्टडी करनी पड़ी। मैंने उनसे जुड़ी कई किताबें पढ़ीं, उनके वीडियो देखे, उनके बोलने, चलने और एक्सप्रेशन पर बारीकी से गौर किया। यहां तक कि उनकी तरह बोलने के लिए भी मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। साथ ही मेकअप आर्टिस्ट ने भी कड़ी मेहनत की है। मुझे रोल देने के पहले कई बार लुक टेस्ट किया गया। इसके लिए मुझे मेकअप लगाकर कई बार अलग-अलग एंगल से तैयार किया गया। जब मेरा लुक फाइनल हो गया तो इसके बाद शूटिंग से पहले हर एक शॉट देने के लिए 4-4 घंटे प्रोस्थेटिक मेकअप कराना पड़ता था।