सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में घर का माहौल एक बार फिर गर्म हो गया, जब तान्या मित्तल ने जीशान कादरी के सामने अपनी घर की मनमानी बातें शुरू कर दीं। जीशान थोड़े परेशान हो गए और उनकी बातचीत ने मजेदार तकरार का रूप ले लिया। तान्या ने साफ कह दिया कि उनके हिसाब से पूरी दुनिया उनके ही इर्द-गिर्द घूम रही है।
तान्या की बातों से हुए जीशान इरिटेटमामला तब शुरू हुआ जब नाश्ता तैयार करने के दौरान तान्या और जीशान कुनिका सदानंद के बारे में चर्चा कर रहे थे। अचानक तान्या ने अपनी दुनिया के नजरिए से घर की बातें करनी शुरू कर दीं। इस पर जीशान ने मजाकिया अंदाज में कहा,
“घर में 17 लोग हैं। तुझे सिर्फ तू ही दिखती है क्या?”तान्या ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया, “हाँ! मेरी तो पूरी दुनिया खुद के इर्द-गिर्द चल रही है। सन, मून, अर्थ… पूरा बिग बॉस मेरे लिए ही चल रहा है। मेरा डिल्यूशनल वर्ल्ड है, कि ये सब लोग जो कर रहे हैं, वो मेरे लिए ही कर रहे हैं।”
जीशान के होश उड़े
तान्या के इस बयान को सुनकर जीशान बिल्कुल हैरान रह गए। उन्होंने कहा,
“तो तू अपने डिल्यूशनल वर्ल्ड में है।”
तान्या ने उत्साहित होकर जवाब दिया,
“हाँ! मैं अपनी दुनिया में बहुत खुश हूँ।”
जीशान ने हंसी में चेतावनी दी,
“लेकिन बाकी लोगों को उस डिल्यूशनल वर्ल्ड में मत लेकर जा।”
तान्या ने मुस्कुराते हुए कहा,
“बाकियों को तो मैं खींच-खींचकर लेकर जाऊंगी।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिपतान्या और जीशान की यह प्यारी-सी तकरार की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को उनका यह मज़ेदार और अनोखा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। शो के दर्शक इस बातचीत को लेकर कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और इसे बिग बॉस के मज़ेदार पलों में शामिल कर रहे हैं।