'बिग बॉस 19' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो में रोमांच और ड्रामा भी लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने प्रतिभागियों की जमकर क्लास ली, वहीं रविवार का एपिसोड पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर रहा। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की एंट्री ने माहौल को और दिलचस्प बना दिया। इसी बीच शो को सीजन का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी मिल गया है। साथ ही, एलिमिनेशन की तलवार कुनिका सदानंद के सिर पर लटकी जरूर, लेकिन आखिरी वक्त पर वह घर से बाहर जाने से बच गईं।
शहनाज गिल की स्पेशल एंट्रीरविवार को वीकेंड का वार और भी खास तब हो गया जब 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल स्टेज पर नजर आईं। शहनाज ने हमेशा की तरह अपनी चुलबुली अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने सलमान खान से मजाकिया लहज़े में कहा, सर, आपने सबके करियर बनाए हैं, मुझे भी मौका दिया। लेकिन अब मेरा अकाउंट खाली हो रहा है। मेरा भाई इतना फोन करता है कि शहनाज पैसे डाल दो, किराया भी मैं ही भरती हूं उसका।
भाई की 7 साल पुरानी ख्वाहिश पूरीइस दौरान शहनाज ने अपने भाई शहबाज का जिक्र किया। सलमान ने याद दिलाया कि जब शहबाज शो से बाहर गए थे, तब उन्होंने उनसे कहा था, जाओ, मंदिर-मस्जिद या गुरुद्वारे जाकर मन्नत मांगो, तुम्हारी इच्छा पूरी होगी। इस पर शहनाज ने हंसते हुए कहा, लेकिन सर, वो सीधे हॉस्पिटल पहुंच गए थे। उन्हें डेंगू हो गया था। बाकी लोग अंदर फॉलोअर्स बढ़वा रहे थे और ये प्लेटलेट्स बढ़वा रहा था। अब इसका सात साल पुराना सपना पूरा कर दीजिए।
शहबाज की एंट्री से शो में ट्विस्टसलमान खान ने शहनाज की इस रिक्वेस्ट को मानते हुए कहा, हमारी भी कोशिश रही है कि शहबाज बिग बॉस के घर जाए। इसके बाद शहनाज ने भाई को बुलाया और इसी के साथ शहबाज बदेशा 'बिग बॉस 19' के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में प्रवेश कर गए। उनकी एंट्री से शो में नया ट्विस्ट आ गया है।
कुनिका सदानंद बचीं एलिमिनेशन सेइस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में अभिनेत्री कुनिका सदानंद का नाम भी शामिल था। हालांकि ऐप रूम में मिले 'सुरक्षा कवच' ने उन्हें बचा लिया। इस वजह से इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ। कुनिका का एलिमिनेशन टलने से घर का माहौल और भी रोचक हो गया है।