BB19: गौरव खन्ना के हाथ में फरहाना की किस्मत? बिग बॉस ने रखी बड़ी चुनौती

बिग बॉस 19 अब और भी रोमांचक होता जा रहा है। शो शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच उतना ही तनाव और टकराव देखने को मिल रहा है। हर कोई खुद को हाइलाइट करने की कोशिश में लगा है। हाल ही में कुनिका सदानंद को घर की पहली कैप्टन बनाया गया था। वहीं, आने वाले एपिसोड में गौरव खन्ना एक मुश्किल फैसले का सामना करने वाले हैं, जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित होगा।

फरहाना की वापसी का फैसला गौरव के हाथ में

कुछ दिन पहले बिग बॉस 19 से फरहाना खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वह महज 24 घंटे में शो से आउट हो गई थीं। लेकिन अब फरहाना फिर से शो में एंट्री कर रही हैं, लेकिन इस बार ट्विस्ट के साथ। बिग बॉस ने फरहाना की वापसी का फैसला गौरव खन्ना के हाथों में सौंपा है। गौरव को फरहाना की एंट्री या घर के आधे राशन में से किसी एक को चुनना होगा। यह फैसला घर के माहौल और घरवालों के मनोबल को भी प्रभावित कर सकता है।

गौरव के सामने टफ चॉइस

सीक्रेट रूम में रहते हुए फरहाना को कुछ खास पावर दी गई थी, जिनका इस्तेमाल उन्होंने चालाकी से किया। उन्होंने कैप्टेंसी टास्क में बसीर अली को बाहर कर दिया था। अब शो में नया ऐप रूम लॉन्च किया जा रहा है। इस रूम के जरिए कंटेस्टेंट्स को उनके पॉजिटिव और नेगेटिव ट्रेंड्स दिखाए जाएंगे। इसी दौरान फरहाना ने गौरव को चुना और बिग बॉस ने उन्हें टफ चॉइस का सामना कराना शुरू किया।

घरवालों का रिएक्शन और भविष्य

बिग बॉस ने गौरव से कहा कि यदि वह फरहाना को शो में वापस लाना चाहते हैं, तो घर का राशन आधा हो जाएगा। वहीं, अगर वह पूरा राशन चुनते हैं, तो फरहाना की वापसी का मौका हाथ से निकल जाएगा। घर में पहले से ही खाने को लेकर तनाव बना हुआ है। गौरव का यह फैसला न केवल फरहाना की किस्मत बल्कि घरवालों के बीच संतुलन और कंटेस्टेंट्स के मूड पर भी असर डाल सकता है। अब देखना यह है कि गौरव कौन सा विकल्प चुनते हैं और उनका फैसला घर में किस तरह की हलचल पैदा करता है।