इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा धूम मचाई हुई है। आए दिन शो में कोई न कोई ड्रामा होता रहता है। शो अब ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। हाल ही में कंटेस्टेंट विशाल पांडे का शो से सफर खत्म हो गया था। घर में उन्हें लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। कृतिका मलिक को लेकर अरमान मलिक के विशाल को थप्पड़ मारने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। अब शो से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर विशाल ने थप्पड़ कांड पर बात की है।
विशाल ने ‘न्यूज 18 शोशा’ के साथ बातचीत में कहा कि इस घटना ने लोगों के मेरे प्रति व्यवहार को काफी हद तक बदल दिया। कई लोगों ने बात करनी बंद कर दी थी। लवकेश कटारिया, सना मकबूल और शिवानी कुमारी को छोड़कर कोई भी मेरे साथ नहीं बैठता था। कई कंटेस्टेंट ने मुझ पर ये भी कमेंट किया कि मेरी वजह से लड़कियों ने छोटे कपड़े पहनना बंद कर दिया है और मेरे इरादे अच्छे नहीं हैं। जिस दिन ये हुआ, मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया, मेरा करिअर खत्म हो गया, मेरे सपने चकनाचूर हो गए।
थप्पड़ कांड के बाद मैं इतने गुस्से में था कि बदले में अरमान को थप्पड़ मारना चाहता था। मेरा खून खौल रहा था, लेकिन मैं अपने वैल्यूज को जानता हूं। मैं उसके स्तर तक नहीं गिर सकता। मैं थप्पड़ के लिए दुखी नहीं था, बल्कि मुझे थप्पड़ मारे जाने की वजह से दुखी था। इसने मेरे चरित्र पर सवाल खड़े किए। मेरे माता-पिता वीकेंड का वार एपिसोड में आए। चीजें बेहतर हुईं।
मैं अरमान मलिक को इनफ्लूएंसर नहीं मानता : विशाल पांडेविशाल पांडे ने अरमान मलिक पर दो पत्नियों को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आप तीन शादी करके लोगों को इनफ्लूएंस कर रहे हो तो ये इनफ्लूएंसर नहीं है। वो एक गंदा आदमी है जो लोगों को अपनी लाइफ दिखाता है, वो भी गलत दिखाता है। मैं उसे इनफ्लूएंसर नहीं मानता। क्या सिखाना चाह रहे हो आप लोगों को? वडा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने विशाल के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा किया था।
हालांकि इस बात के लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी। लेकिन शो से बाहर आने के बाद चंद्रिका ने विशाल के खिलाफ जमकर जहर उगला। इस पर विशाल ने कहा कि वो मैडम के खुद के मुद्दे नहीं थे। उन्हें खुद को कुछ करना आना नहीं था। बिल्कुल 'वाहियात...।' उन्हें बस दूसरों के मुद्दे में घुसना था। एक बार नॉमिनेट हो गईं तो वही किचन, वही किचन।
अब ये कांड हो गया तो उन्हें लगा कि इस पर मैं खेल सकती हूं, वुमन कार्ड खेल सकती हूं। इस चीज का इस्तेमाल करके तुम एक लड़के का कैरेक्टर बिगाड़ रही हो। तुम तो अपना वडा पाव बेचोगी, लेकिन तुम मेरा तो करिअर बिगाड़ रही हो। क्या है वो औरत मुझे नहीं मालूम।