‘बैटल ऑफ गलवान’ का भावुक देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ रिलीज़, फौजी अवतार में सलमान खान ने छोड़ी गहरी छाप

टीज़र के जरिए उत्सुकता बढ़ाने के बाद अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज़ कर दिया है। यह गीत फिल्म की आत्मा से रूबरू कराता है और इसके जरिए दर्शकों को कहानी के इमोशनल और देशभक्ति भरे संसार की पहली झलक मिलती है। सादगी में पिरोया गया यह गाना दिल को छूने वाले शब्दों और गहरी भावनाओं के साथ फिल्म की थीम को मजबूती से सामने रखता है, जिससे रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

गाने में दिखा सलमान खान का दमदार फौजी अवतार

‘मातृभूमि’ में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी के रूप में नजर आते हैं। उनके साथ चित्रांगदा सिंह दिखाई देती हैं, जिनके साथ उनकी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग सहज और भावनात्मक लगती है। दोनों को दो छोटे बच्चों के साथ एक खुशहाल परिवार के रूप में दर्शाया गया है, जहां घरेलू सुकून और पारिवारिक पलों के बीच गलवान घाटी की कठिन और खतरनाक परिस्थितियों की झलक भी देखने को मिलती है।
गाने के दृश्य कर्तव्य, संघर्ष और परिवार के बीच संतुलन को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करते हैं। प्यार, त्याग और देश के प्रति समर्पण की भावना इन दृश्यों के जरिए और भी गहराई के साथ उभरकर सामने आती है।

हिमेश रेशमिया के संगीत में झलकती है देशभक्ति की गूंज

‘मातृभूमि’ को हिमेश रेशमिया ने कंपोज़ किया है और यह गाना फिल्म के इमोशनल कोर को मजबूती देता है। एक बार फिर हिमेश ने ऐसी धुन रची है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है। उन्होंने बताया कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए यह गाना बनाना उनके लिए निजी तौर पर बेहद भावनात्मक अनुभव रहा। हिमेश के मुताबिक, गाने की आत्मा भारतीय सेना की ऊर्जा, अनुशासन और जज़्बे से प्रेरित है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल जैसे दिग्गज सिंगर्स के साथ काम करना उनके लिए खास रहा, वहीं सलमान खान के साथ दोबारा जुड़ना और सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से इस गाने का रिलीज़ होना इस पूरे प्रोजेक्ट को और भी यादगार बना देता है।

अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ ने बढ़ाया असर

‘मातृभूमि’ के बोल समीर अंजन ने लिखे हैं, जिनमें देश के प्रति प्रेम और बलिदान की भावना साफ झलकती है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ इस गीत को और भी प्रभावशाली बना देती है। दोनों की गायकी गाने के भाव को मजबूती देती है और सुनने वाले को भावनात्मक रूप से जोड़ लेती है। फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया ने संभाली है। गाने का म्यूज़िक सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से रिलीज़ हुआ है और सोनी म्यूज़िक इंडिया इसकी आधिकारिक म्यूज़िक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है। फिल्म बहादुरी, त्याग और अदम्य साहस की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने का वादा करती है, जिसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।