
वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ इन दिनों लोगों को काफी पंसद आ रही है। हाल ही में इस सीरीज की एक्ट्रेस बरखा सिंह ने एक साउथ फिल्म में रोल ऑफर करने वाले ईमेल को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। इस मेल में उनसे ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने की मांग की गई थी। हॉटरफ्लाई को दिए गए इंटरव्यू में बरखा ने कहा कि किसी ने इसे मेरे ईमेल पर डाल दिया। मुझे लगता है कि यह साउथ के लिए कुछ था और मेरे पास इसका सबूत है, जिसमें उस शख्स ने कहा था, ‘इतने शूटिंग दिनों की जरूरत है और वाइटल कम से कम 36 होने चाहिए, कॉम्प्रोमाइज करना जरूरी है।’ आप इसे राइटिंग में दे रहे हैं, इसका मतलब है कि आप इसके साथ बहुत ओके हैं।
किसी ने भी ऐसा फेस पर नहीं कहा है लेकिन मुझे लगता है कि मैं भी – क्योंकि मुझे पता है कि यह मौजूद है और मैं इससे बहुत सावधान रहती हूं। इसलिए मैं बहुत कोशिश करती हूं कि मैं केवल ऐसी परिस्थितियों में ही न फंसूं। बरखा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने पंकज त्रिपाठी की सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में असिस्टेंट वकील शिवानी माथुर की भूमिका निभाई है। बरखा ने ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘समय : व्हेन टाइम स्ट्राइक्स’ जैसी फिल्मों में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।
बरखा ‘इंजीनियरिंग गर्ल्स’ और ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ जैसे शो में भी नजर आई थीं। वह पिछले साल रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का भी हिस्सा थीं। उनकी हालिया फिल्म ‘लफंगे’ में उन्होंने ‘इशिता’ नाम का किरदार निभाया, जो एक हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। अपनी मासूमियत और नेचुरल एक्टिंग की बदौलत बरखा फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं।
आरती सिंह ने लिखा, हम एक हम एक हफ्ते पहले ही जिम में मिले थे और…'कांटा लगा गर्ल’ एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनके जाने से घर-परिवार के साथ इंडस्ट्री से जुड़े लोग और फैंस का भी बुरा हाल है। इस बीच बिग बॉस 13 में शेफाली के साथ घर में रहीं गोविंदा की भांजी व कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट की है। उन्होंने कई फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा, “जब तक मैंने तुमको कल देख नहीं लिया, तब तक मुझे यकीन नहीं हुआ। मैं यकीन ही नहीं कर पा रही।
हम एक हम एक हफ्ते पहले ही जिम में मिले थे और तुमने कहा था कि आरती तेरे लिए बहुत खुशी होती है। तू खुश है ना। साथ में कार्डियो करेंगे। हमने एक हफ्ते पहले ही ये प्लान बनाया था। जब भी कोई पूछता था कि किस-किससे आज भी बात करती हो, किससे दोस्ती है तो मैं कहती थी शेफू। मैं अपने बुरे सपने में भी नहीं सोच सकती कि तुम चली जाओगी। तुम क्रेजी थी। तुमने मुझे हमेशा प्यार और आशीर्वाद दिया है। कभी किसी के बारे में न कोई बात की और न कोई चुगली। मैं हमेशा तुम्हारी खूबसूरती की कायल थी।
जब तुम ‘बिग बॉस’ में आई तो मैं तुमसे नजरें नहीं हटा सकी थी। मेरी शादी से पहले तुम हर दिन एक बहन की तरह फोन करती कि फेशियल करा ले। मैं अंकल आंटी के लिए घबरा रही हूं। उन्हें इस तरह देखकर मेरी आत्मा टूट गई। पराग भैया को मैंने देखा है कि कैसे उन्होंने तुम्हें एक बच्चे की तरह रखा और लाड़-प्यार किया। हम रोएंगे, शोक मनाएंगे, लेकिन आगे बढ़ जाएंगे लेकिन तुम्हारी फैमिली आजीवन ये दुख झेलेगी। मैं दुआ करती हूं कि तुम खुश रहो और तुम्हारी आत्मा भी खुश रहे।”