बप्पी को पत्नी ने दिया यह गिफ्ट, मनीष की पार्टी में पहुंचीं ये तीन एक्ट्रेस, ‘बागबां’ के स्क्रिप्ट राइटर का निधन

अपनी ज्वैलरी और सोने को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी ने भी अपने घर धनतेरस का त्योहार मनाया। उनकी पत्नी ने उन्हें खास तोहफा दिया। बप्पी ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में खुलासा किया कि धनतेरस पर मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मेरे लिए एक गोल्ड टी सेट ले आए। मैंने एक खूबसूरत टी सेट देखा था और मैं उसे लेना चाहता था। इसलिए वह शॉपिंग पर गईं और इस पावन दिन पर मेरे लिए सोना खरीदकर लेकर लाईं। इस बार मैंने गोल्ड चैन नहीं ली।

गोल्ड का सब कुछ तो है ही। मुझे लगा कि टी सेट या एक कप और प्लेट बेहतर रहेंगे। मेरे पास जो चैन हैं उनके नाम मैंने भगवान पर रखे हैं। बालाजी है, गणपति बप्पा है, हरे कृष्णा है। यह सोना मेरे लिए खूबसूरत यादों की तरह है। जैसे हरे कृष्णा चैन मेरी पहली चैन थी जो मेरी मां ने मुझे दी थी। बाद में मेरी पत्नी ने मुझे गणपति बप्पा गोल्ड चेन दी थी। मेरे पास सोने के ब्रेसलेट का कलेक्शन भी है जो मेरी पत्नी ने खरीदा है।

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचीं सारा, जाह्नवी, रेखा

बॉलीवुड में दिवाली का जश्न जारी है। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सारा अली खान केदारनाथ से वापस आ गई हैं। दोनों डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ दिवाली डिनर में शामिल होती दिखीं। मनीष ने मंगलवार को अपने घर पर एक छोटी दिवाली पार्टी का आयोजन किया। अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रेखा भी इस पार्टी में शामिल हुईं। उन्हें वाइट और गोल्डन कलर की साड़ी में पपराजी के लिए पोज देते देखा गया। मनीष ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “घर पर ही डिनर, फेस्टिव लाइट्स और मस्ती का लुत्फ उठाए इन द गॉर्जियस गर्ल्स के साथ।”

उन्होंने जाह्नवी, उनकी बहन खुशी कपूर और सारा को टैग किया। ये तीनों वाइट ड्रेस में मनीष के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी दिखीं। सारा ने इंस्टाग्राम पर मनीष को थैंक्स देते हुए लिखा, “मजेदार, ठंडी शाम और हमेशा की तरह एक प्यारे डिनर के लिए धन्यवाद।” मनीष ने रेखा के साथ भी एक फोटो शेयर कर लिखा, “घर पर उत्सव की शाम मेरी सबसे पसंदीदा #oneandonly रेखा के साथ।”

स्क्रीन राइटर शफीक अंसारी का निधन, 1974 में शुरू किया था करियर

बॉलीवुड से एक बार फिर दुखभरी खबर आई है। मशहूर स्क्रीन राइटर शफीक अंसारी का बुधवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। 84 वर्षीय अंसारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके बेटे मोहसिन ने पिता के इंतकाल की खबर की पुष्टि की। शव को मुंबई के ओशिवारा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। अंसारी ने करियर की शुरुआत साल 1974 में बतौर स्क्रीन राइटर की थी। उन्होंने फिल्म दोस्त की स्क्रिप्ट लिखी थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य अभिनेता थे।

इसके बाद उन्होंने 1990 में आई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म दिल का हीरा के अलावा दिलीप कुमार, गोविंदा और माधुरी दीक्षित की फिल्म इज्जतदार की भी स्क्रिप्ट लिखी। अंसारी ने आगे चलकर फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा के साथ मिलकर काम किया और 2003 में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी व सलमान खान अभिनीत फिल्म बागबां के डायलॉग और स्क्रिप्ट लिखी थी। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।