‘साहो’ के लिए हैदराबाद में रीक्रिएट हुआ मुंबई का बांद्रा-वर्ली सी लिंक, लागत 20 करोड़

‘बाहुबली’ के जरिये विश्व सिनेमा में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाने अभिनेता प्रभास (Prabhas) इन दिनों हैदराबाद में फिल्म ‘साहो (Saaho)’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बाहुबली के बाद उन्होंने सिर्फ एक यही फिल्म साइन की है। इस फिल्म का टीजर बाहुबली-2 के प्रदर्शन के साथ जारी किया गया था। ‘साहो (Saaho)’ को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में निर्माता 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। यह दक्षिण में बनी ‘बाहुबली’ और 2.0 के बाद सबसे महंगी फिल्म है।

फिल्मों के लिए अक्सर देश की चर्चित जगहों का सेट बनाया जाता है। ऐसा ही एक भव्य सेट प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म ‘साहो (Saaho)’ के लिए बनाया गया है। खबर है कि कुछ दृश्यों को फिल्माने के लिए मुम्बई के प्रतिष्ठित बांद्रा-वर्ली सी लिंक के सेट को हैदराबाद में फिर से बनाया गया है। रामोजी राव फिल्मसिटी में इस विशाल पुल की रिप्लिका बनाई गई है। कहा जा रहा है कि निर्माता सिक्योरिटी रीजन से रियल लोकेशन पर शूटिंग नहीं करना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने इसकी रिप्लिका बनाने का निर्णय किया है। वैसे इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अबूधाबी में हुई है।

फिल्म के निर्माता इस फिल्म को किस स्केल पर बना रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लग जाता है कि यह देश दूसरी सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है। इसका कुल बजट 300 करोड़ है। बजट का 50 प्रतिशत सिर्फ इसके एक्शन दृश्यों पर खर्च किया जा रहा है। हैदराबाद में रीक्रिएट किए गए मुंबई-बांद्रा सी लिंक पर फिल्म का एक दृश्य फिल्माया जाएगा जिस पर 20 करोड़ का खर्च किया जा रहा है। इस मुंबई-बांद्रा सी लिंक को प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल ने डिजाइन किया है। इस पर प्रभाव और नील नितिन मुकेश का चेज सीन फिल्माया जाएगा। सिर्फ चंद मिनटों के एक दृश्य के लिए 20 करोड़ का खर्च यह बताता है कि निर्माताओं को खर्च की कोई चिंता नहीं है। इससे पहले भी इसी फिल्म के एक दृश्य के लिए 90 करोड़ का खर्च किया गया था।

बाहुबली के बाद प्रभास (Prabhas) ने अपनी फीस में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी। इसी के चलते कई निर्माताओं ने उन पर दांव लगाने से इंकार कर दिया था। लेकिन साहो के निर्माताओं ने उन्हें बाहुबली-2 के प्रदर्शन से पहले ही अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली थी। उन्होंने प्रभास को 30 करोड़ रुपये मेहनताने के रूप में दिए हैं। फिल्म के निर्माता इसे सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने की तैयारी में है, जिसके चलते वे पानी की तरह पैसा खर्च कर रहे हैं। फिल्म के एक एक्शन दृश्य को फिल्माने के लिए उन्होंने 90 करोड़ का खर्च किया था। इस दृश्य की तैयारी में 100 दिन लगे थे। इसे 80 कैमरामैन ने मिलकर शूट किया। 120 लोगों ने मिलकर 8 दिन तक इस फाइट सीन का टेस्ट शूट किया था। 20 दिन तक चली फाइट सीन की मेन शूटिंग। इस दौरान 37 कारों और 5 ट्रकों का इस्तेमाल किया गया था।

प्रभास (Prabhas) की ‘साहो’ को तमिल, तेलुगु और हिन्दी में प्रदर्शित किया जाएगा। यह इस वर्ष 15 अगस्त के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन के लिए करण जौहर ने निर्माताओं से हाथ मिलाया है। उत्तर भारत में वे इस फिल्म का प्रदर्शन अनिल थडानी के साथ करेंगे।