सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली 2' भारत और विदेशों में धमाल मचाने के बाद अब चीन में रिलीज होने को तैयार है. ''बाहुबली 2' 17 सितंबर से चीन में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, साथ ही फिल्म के स्टार प्रमोशन के लिए चीन भी जाएंगे.चीन के बाद ‘बाहुबली 2’ इस साल के अंत तक जापान, कोरिया और ताइवान में भी रिलीज होगी.
'बाहुबली 2' ने वर्ल्डवाइड 1684 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. रिलीज के सातवें हफ्ते तक 'बाहुबली 2' ने सिर्फ भारत में 1000 करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. वहीं अभी चीन में रिलीज़ हुई 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1934 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है. राजामौली ने चाईनीज मार्केट में अपनी फिल्म डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए ई स्टार कंपनी हायर की है. इसी कंपनी ने आमिर की फिल्म 'दंगल' को भी रिलीज किया था.