एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म शुरू, वीडियो जारी

'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' की वैश्विक स्तर पर मिली सफलता के बाद निर्देशक एस.एस. राजामौली अब अपनी अगली फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने साथ रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर को लिया। इन दोनों सितारों के साथ वे पहले भी काम कर चुके हैं। लेकिन ‘बाहुबली’ के बाद दक्षिण का हर सितारा उनके साथ काम करने को आतुर नजर आता है। ऐसे में इस बार राजामौली ने अपने पुराने दो सितारों को फिर से निर्देशित करने का फैसला लिया है।

एक ट्वीट के माध्यम से इस फिल्म के नाम और बाकी जानकारियों का ऐलान किया गया है। फिल्म का नाम आर.आर.आर. (अर्थात् ट्रिपल आर) होगा। इसी नाम का एक ट्विटर हैंडल बनाया गया है जिससे एक वीडियो ट्वीट किया गया है। मेकर्स ने ट्वीट में लिखा- 18 नवंबर 2017 से आप जिस कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे थे वह अब आ गया है। यह सिर्फ एक टाइटल नहीं है बल्कि ग्रहों की टक्कर है। आपको बता दें कि डीवीवी एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यह 23 सेकंड का वीडियो अब तक 9 लाख लोगों ने देख लिया है। अपलोड किए जाने के सिर्फ एक दिन के भीतर यह वीडियो यूट्यूब पर 27वें नंबर पर रैंक कर रहा है। वह भी तब जब इस वीडियो में सिर्फ टाइटल्स दिखाए गए हैं।

फिल्म के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। पिछले दिनों इस फिल्म को लेकर कुछ समाचार मीडिया में आए थे, जिनके अनुसार अपनी फिल्म के लिए राजामौली इन दोनों सितारों को लेकर लांस एंजिल्स गए थे, जहाँ उन्होंने इसकी वर्कशॉप आयोजित की थी। अब देखने वाली बात यह है कि राजामौली की यह फिल्म कितने करोड़ों में बनती है। क्या यह भी कोई काल्पनिक ऐतिहासिक फिल्म होगी या फिर कोई साइंस फिक्शन। हालांकि ट्वीट के जरिये जो जानकारी दी गई है उससे ऐसा लगता है यह कोई साइंस फिक्शन फिल्म है।