सिंगर बी प्राक ने कई लोकप्रिय गानों को अपनी दिलकश आवाज से सजाया है। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान बी प्राक ने जीवन यात्रा के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने बहुत मेहनत की है। शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान जब होस्ट ने बी प्राक से अध्यात्म की ओर बढ़ने का कारण पूछा तो उन्होंने खुलासा किया कि यह साल 2021 की बात है, जब उन्होंने अपने चाचाजी को खो दिया था और उसी साल उनके पिता का निधन हो गया। हालांकि सबसे बड़ा झटका इसके तुरंत बाद अपने नवजात बेटे को खोना था।
जब मैंने अपने नवजात बेटे को खो दिया तो सब कुछ खत्म हो गया, बहुत सारी नकारात्मकता थी। मुझे नहीं पता था कि मैं अपनी पत्नी मीरा को कैसे बताऊंगा क्योंकि मुझे लगता था कि वह कभी भी इसे संभाल नहीं पाएंगी। मुझे यह समझ नहीं आया कि मैं मीरा को कैसे समझाऊं। मेरे डॉक्टर ने कहा ऐसा है क्या करें। मैं उसको बोलता रहा कि वह NICU में है क्योंकि अगर हम बोल देते तो वो नहीं झेल पाती। जब मैंने बेटे के शव को पकड़ा तो उसे पकड़ना बहुत भारी लगा। बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद जब मैं अस्पताल के कमरे में वापस आया तो मीरा ने मुझसे सवाल पूछे क्योंकि उसे बेटे का चेहरा भी नहीं दिखाया था।
अगर जिंदगी में कोई भारी लगा है ना, किसको उठाना तो वो अपने बेटे की..उससे भारी चीज मैंने जिंदगी में उठाई ही नहीं...इतना भार इतने से बच्चे का। मैं अपनी मम्मी को बोल रहा था कि ये क्या कर रहे हम, मैंने तो इतना भार उठाया ही नहीं। और मैं वापस अस्पताल आ गया, और वो मीरा नीचे रूम में आ गई थी। तो वो दिखा ही नहीं, वो बुरा समय था। हमने जिंदगी में सब कुछ खो दिया, आज तक वो मेरे से नाराज है।
बता दें जून 2022 में उनका दूसरा बेटे का पैदा होते ही निधन हो गया था। बी प्राक की शादी साल 2019 में मीरा से हुई थी। साल 2020 में उनके पहला बेटा अदब हुआ। ‘मन भरेया’, ‘किस्मत’, ‘तेरी मिट्टी’, ‘किस मोड़ ते’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए मशहूर बी प्राक की भगवान कृष्ण और राधा रानी में गहरी आस्था है। वे कई बार भजन कीर्तन करते नजर आते हैं।
अंशुला कपूर ने बताया माता-पिता के अलग होने से क्या पड़ा असरअंशुला कपूर दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर और दिवंगत मोना शौरी की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन हैं। अंशुला ने हाल ही एक इंटरव्यू में माता-पिता के तलाक से उनकी जिंदगी पर पड़े असर के बारे में बात की। उल्लेखनीय है कि बोनी ने मोना को तलाक देकर मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ शादी की थी। उनके दो बेटियां जान्हवी व खुशी कपूर हैं। श्रीदेवी का भी साल 2018 में निधन हो गया था।
अंशुला ने कहा कि जब मम्मी-पापा का तलाक हो गया था तो मां मुझे और भाई को लेकर अलग रहने चली गई थी। उस समय मां ने ही हमारी परवरिश की। हमारी देखरेख और खानपान का जिम्मा अकेले उन्होंने उठाया। वही हमारी माता और पिता दोनों बन गई थीं। मां ने अर्जुन और मेरे बीच कभी भेदभाव नहीं किया। हम दोनों की परवरिश में मां ने कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन इसके बावजूद हमारी परवरिश पर लोग सवाल उठने लगे थे।
हमें फैमिली वैल्यूज और परवरिश को लेकर ताने सुनने पड़ते थे। 90 के दशक में बड़े होने पर किसी को भी नहीं पता था कि मेरे माता-पिता के अलग होने पर क्या कहना है। लोग पारिवारिक मूल्यों, मेरी परवरिश आदि के बारे में बात करने लगे...मैंने अपने आपको खुद में समेट लिया और यह समझने की कोशिश कर रही थी कि यह क्या है।