शानदार रहा 'Avatar 2' का पहला वीकेंड, Box office पर किया धुआंधार कलेक्शन, 3 दिन में कमाए 150 करोड़

13 साल के इंतजार के बाद, शुक्रवार 16 दिसंबर को जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' (Avatar The Way Of Water) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। करीब 1900 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। भारत में फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 41 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद शनिवार को 45 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था। अब फिल्म के तीसरे दिन यानी रविवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि 'अवतार 2' की कमाई 47 से 49 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकती है। इसके साथ ही फिल्म का नेट कलेक्शन 133 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। ग्रॉस कलेक्शन यानी सिर्फ टिकट से हुई कमाई की बात करें तो 'अवतार 2' ने पहले दो ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन पहले ही वीकेंड में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पहले वीकेंड में 'अवतार 2' का कलेक्शन 450 मिलियन डॉलर के करीब होने वाला है। बहुत से देशों में अभी भी रविवार ही है और फाइनल क्लोजिंग के आंकड़े आने पर फिल्म का कलेक्शन 450 मिलियन डॉलर के पार जाने की भी उम्मीद है।