हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की 'अवतार' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट 'अवतार 3 : फायर एंड ऐश' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। इस बीच आज मंगलवार (29 जुलाई) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। ‘अवतार’ की पहचान विजुअल्स और कहानी की भव्यता के लिए है। ट्रेलर में एक बार फिर पेंडोरा की अलौकिक और शानदार दुनिया को बड़े पैमाने पर दिखाया गया है। यहां उड़ते जीव, नीली-स्कीन्ड नावी लोग और जीवंत नेचुरल सीन मन मोह लेते हैं।
जैसे ही कहानी आगे बढ़ती है, वहां की शांति टूटती नजर आती है। एक बार फिर जेक सुली और उसका परिवार नए खतरे से जूझता नजर आता है, जो इस बार पेंडोरा के ही कुछ निवासियों की वजह से है। जहां पहली फिल्म भूमि और दूसरी पानी की थीम पर थी, वहीं 'अवतार 3' में अग्नि के इर्द-गिर्द संघर्ष की कहानी बुनी गई है। ट्रेलर में आग की लपटों में लड़ते योद्धा, जेक सुली के बच्चों की भावनात्मक जद्दोजहद और पेंडोरा की आंतरिक लड़ाई है। फिल्म का प्रोडक्शन बजट करीब 2100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
फिल्म क्रिसमस से पहले 19 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इस मेगा सीरीज की शुरुआत साल 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' से हुई थी, जिसने सिनेमाघरों में इतिहास रच दिया था। इसके बाद साल 2022 में 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। निर्माताओं ने इस बार भी विजुअल्स, VFX और रंगों से पर्दे पर ऐसी दुनिया उकेरी है, जो अपनी खूबसूरती से मन मोह लेती है। एक यूजर ने लिखा, “ये फिल्म सबकी छुट्टी कर देगी।”
दूसरे ने लिखा, “क्या गजब की रचनात्मकता है? अब टूटेंगे बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड।” तीसरे ने लिखा, “अवतार के विजुअल्स ने फिर मन मोह लिया है। लगता है मानों हम पेंडोरा की दुनिया में हैं।” चौथे ने लिखा, “धरती, पानी और अब आग। जेक सुली शानदार एक्शन हीरो की तरह दिख रहे हैं।” पांचवें ने लिखा, “हमेशा की तरह कमाल। जेम्स कैमरून ने फिर साबित कर दिया है कि वह सीक्वल और विजुअल स्टोरीटेलिंग के उस्ताद क्यों हैं।”
सुनील दर्शन के डायरेक्शन में बनी ‘अंदाज 2’ में 3 नए कलाकार कर रहे डेब्यूअक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अंदाज' साल 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। अब इसका सीक्वल 'अंदाज 2' रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है। इसमें तीन नए कलाकार आयूष कुमार, अकाएशा और नताशा फर्नांडिस हैं। फिल्म को सुनील दर्शन ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर 4 मिनट 02 सैकंड लंबा है जिसकी शुरुआत आयूष की एंट्री से होती है।
आयूष एक रॉकस्टार बनने के लिए स्ट्रगल करते दिखाई देंगे जिसके लिए वे परिवार से भी उलझ जाते हैं। वे अपने पैशन और प्यार के लिए लड़ेंगे। सोशल मीडिया यूजर्स अंदाज 2 के ट्रेलर का मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने लिखा, ये मूवी पुराने ‘अंदाज’ का 1% भी नहीं है, न स्टोरी में और न ही म्यूजिक में।” दूसरे ने लिखा, “जो जादू पुराने ‘अंदाज’ में है वो इसमें नहीं है बिल्कुल भी।” तीसरे ने लिखा, “सुनील सर आप तो डायरेक्ट करना भूल गए हो। बेस्ट ऑफ लक।”
चौथे ने कहा, “एक्टर स्पॉट बॉय लग रहा है। ये मूवी सब डिजास्टर मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ेगी।” पांचवें ने लिखा, “कलेक्शन 10 हजार।” छठे ने लिखा, “ये मूवी तो गई पानी में।” अधिकतर लोग दावा कर रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होने वाली है। बता दें ‘अंदाज’ के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन और डायरेक्टर राज कंवर थे। इसका बजट 8 करोड़ था और इसने 28.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।