भारत में ‘अवतार 2’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी, तोड़ा ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का रिकॉर्ड

जेम्स कैमरून (James Cameron) की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ( ‘Avatar: The Way Of Water’) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं लेकिन यह अभी भी दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाई हुई है। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी। फिल्म भारत में सिर्फ चार हफ़्तों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में फिल्म ने अपनी ग्रॉस कमाई से रुसो ब्रदर्स ‘ एवेंजर्स एंडगेम’ को भी छोड़ दिया है। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने भारत में 38 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन था वहीं, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ इस आंकड़े को तोड़ते हुए 454 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि ‘अवतार 2’ फिल्म की नेट कमाई 373.25 करोड़ रुपये हो गई है। आपको बता दें कि ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की नेट कमाई 372.22 करोड़ रुपये थी।

भारत में रिलीज टॉप 4 हॉलीवुड फिल्में

- 2021 में आई ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ (218.41)
- 2019 में आई ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (372.22)
- 2018 में आई ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ ( 227.43)
- 2016 में आई ‘द जंगल बुक’ (188.0)