अजय देवगन का नाम बॉलीवुड के सबसे बिजी कलाकारों की कैटेगरी में आता है। मनोरंजन जगत में तीन दशक से भी ज्यादा समय गुजार चुके अजय की डिमांड आज भी वैसी की वैसी बनी हुई है। इसी कारण अजय लगातार फिल्में लेके आते रहते हैं, जिससे उनके फैंस का दिल खुश रहता है। अजय की इस साल दो फिल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। हॉरर मूवी ‘शैतान’ ने अच्छा बिजनेस किया था, जबकि स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ उस तरह से मैदान नहीं मार पाई जिस तरह से सोचा था। अब अजय अपनी अगली फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इसमें एक बार फिर से अजय की जोड़ी एक्ट्रेस तब्बू के साथ जमेगी। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बहरहाल आज सोमवार (24 जून) को फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हुआ। निर्माताओं ने 'औरों में कहां दम था' का नया गाना 'ऐ दिल जरा' जारी कर दिया है। इसे सुनिधि चौहान, जुबिन नौटियाल, अमला चेबोलू और ऋषभ चतुर्वेदी ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि इसके बोल गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
संगीत एमएम कीरावानी ने तैयार किया है। गाना अजय और तब्बू के साथ-साथ शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर पर फिल्माया गया है, जो उनके बचपन के किरदार में हैं। शांतनु और सई ने अलग होने की लालसा और डर को दिखाया, जबकि अजय और तब्बू ने लंबे समय के बाद मिलने पर भावनाओं को दिखाया। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी के भी अहम रोल हैं।
कायम है ‘चंदू चैंपियन’ का क्रेज, ‘मुंज्या’ ने दुनियाभर में कमाए 100 करोड़ रुपएकार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। फैंस में अभी इसका क्रेज कायम है। कार्तिक ने इस फिल्म के लिए दिन-रात मेहनत की है। 14 जून को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 4.75 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 5 करोड़, पांचवें दिन 3.25 करोड़, छठे दिन 3 करोड़, सातवें दिन 2.5 करोड़, आठवें दिन 2.65 करोड़ और नौवें 4.85 करोड़ रुपए कमाए।
अब इसकी 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं और फिल्म 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है। सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने रविवार (23 जून) को 6.5 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 49.25 करोड़ रुपए हो चुका है। माना जा रहा है कि 27 जून को ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज से पहले फिल्म ठीक-ठाक बिजनेस कर चुकी होगी। इस बीच 7 जून को रिलीज हुई मोना सिंह, अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' तीसरे सप्ताह में भी कमाल कर रही है।
महज 30 करोड़ की लागत में बनी 'मुंज्या' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 100 करोड़ी बन गई है। निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर साझा कर अपनी खुशी जताई। 'मुंज्या' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।