‘अतरंगी रे’ का गाना रिलीज, रणवीर ने ‘83’ का पोस्टर शेयर कर बताई यह बात, कोरियोग्राफर शिवा शंकर का निधन

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान स्टारर फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ तब से ही फैंस की उत्सुकता देखते ही बन रही है। लव ट्रायंगल पर आधारित इस फिल्म में प्यार को लेकर सारा का कंफ्यूजन साफ दिख रहा है। आज सोमवार को फिल्म का एक ट्रैक चका-चक रिलीज किया गया। इस डांसिंग सोंग में सारा के एक्सप्रेशन कमाल के हैं। नियॉन ग्रीन साड़ी और पिंक ब्लाउज में सारा जंच रही हैं। गाने में सारा अपने पति धनुष की सगाई में डांस कर रही हैं।

गाने की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, जहां सारा कहती हैं कि मैं देश की पहली ऐसी बीवी होऊंगी, जो अपने पति के सगाई में नाचेगी। गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी खनकती आवाज से सजाया है। म्यूजिक एआर रहमान तथा लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं। कोरियोग्राफर विजय गांगुली हैं। माना जा रहा है कि फिल्म में सारा बिहार की रहने वाली हैं और धनुष के साथ उनकी जबरदस्ती शादी करा दी जाती है। बिहार में इसे पकड़उवआ विवाह कहते हैं। हालांकि सारा किसी और से प्यार करती हैं।


रणवीर ने कपिल देव से जुड़ी एक खास बात का किया खुलासा

एक्टर रणवीर सिंह आगामी फिल्म ‘83’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब ट्रेलर रिलीज के ठीक एक दिन पहले नया पोस्टर जारी कर रणवीर ने पहले वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव से जुड़ी एक खास बात का खुलासा किया है। रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्टर शेयर किया। इसमें रणवीर, कपिल के अवतार में नजर आ रहे हैं। मुख्य आकर्षण रणवीर का किरदार है, बाकी साथी खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं। रणवीर की पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी पोस्टर शेयर किया है।

दीपिका फिल्म में कपिल की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं। रणवीर ने कैप्शन में लिखा, ‘बचपन मे मेरी मम्मा मुझसे सिर्फ एक ही चीज कहती आई है-बेटा जीत के आना, कोई बेस्ट ऑफ शेस्ट ऑफ लक नहीं, बस जीत के आना।’ ये बात कपिल की वर्ल्ड कप के दौरान की यादें हैं। पोस्टर में 1983 वर्ल्ड कप में शामिल खिलाड़ियों का किरदार निभाने वाले हार्डी संधू, ताहिर भसीन, एमी विर्क, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, धैर्य करवा, जतिन सरना भी हैं। फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कोविड-19 से ग्रस्त थे शिवा शंकर, सोनू सूद ने बढ़ाया था मदद के लिए हाथ

मनोरंजन जगत के लिए बुरी खबर है। कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का रविवार रात कोविड-19 से निधन हो गया। वे 72 साल के थे और कुछ समय से कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शिवा और उनके बड़े बेटे दोनों ही कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। शिवा के निधन से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। शिवा ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। शिवा के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आने के बाद एक्टर सोनू सूद हाल ही में उनकी मदद के लिए आगे आए थे।

आर्थिक तंगी के कारण शिवा का परिवार बेहतर इलाज नहीं करा पा रहा था। मशहूर फिल्म निर्देशक एस.एस. राजमौली और सोनू सूद सहित कई चर्चित हस्तियों ने शिवा शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है। हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोच रखा था। आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी भगवान उनके परिवार को शांति दे। सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर।’