कलर्स टीवी पर सेलेब्रिटीज के रोमांचक स्टंट से भरा रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ शनिवार (27 जुलाई) से शुरू हो चुका है। शुरुआत के साथ ही KKK 14 पूरी तरह से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल रविवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने ‘बिग बॉस’ स्टाइल में ड्रामा कर दिया। वे शो के होस्ट दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी और साथी कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से उलझ पड़े। नौबत यहां तक पहुंच गई कि रोहित ने आसिम की शो से छुट्टी कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल आसिम, आशीष मेहरोत्रा और नियति को एक टास्क मिलता है। आशीष और नियति इस पूरा कर लेते हैं।
आसिम एरियल टास्क में डगमगा जाते हैं। वे फ्लैग नहीं निकाल पाते और टाइम पूरा हो जाता है। नीचे आकर आसिम मेकर्स को चैलेंज देते हुए बोलते हैं कि मेरे सामने यह टास्क करके दिखा दो तो मैं एक पैसा नहीं लूंगा। जब रोहित पूछते हैं कि उन्हें क्या दिक्कत आ रही थी, तो आसिम कहते हैं कि मैंने कोशिश की और ठीक है। मैं अपनी जिंदगी में बहुत सुलझा हुआ हूं। यहां स्टंट्स करने आया हूं, अगर ऐसा हो जाता है तो ठीक है।
मैं अपनी बेस्ट कोशिश करूंगा। मैं यहां किसी को हराने नहीं आया, मैंने अपने इंटरव्यूज में भी... यह सुन रोहित भड़क जाते हैं और बोलते हैं कि आसिम तेरी प्रॉब्लम क्या है। आसिम कहते हैं, सर कोई दिक्कत नहीं है। मैं बहुत सॉर्टेड हूं। रोहित बोलते हैं, कल भी तूने बहुत बकवास की। सुन मेरी बात सुन ले वर्ना मैं उठा के यहीं पटक दूंगा। ऐसे मेरे से बदतमीजी नहीं करना।
इसके बाद आसिम और अभिषेक के बीच भी जोरदार झगड़ा होता है। बाद में रोहित ने कहा कि मैं 10 साल से यह शो होस्ट कर रहा हूं और पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। किसी को नहीं सोचना चाहिए कि यह शो उसकी वजह से चल रहा है। रोहित आसिम को शुभकामनाएं देते हैं और बोलते हैं कि वे अब शो में नहीं रह सकते।
राजीव खंडेलवाल ने कहा, पाकिस्तान से बहुत प्यार आता है...एक्टर राजीव खंडेलवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को गलत बताया और दावा किया कि ये सब राजनीति का खेल है। राजीव पिछले दिनों इमरान हाशमी के वेब शो ‘शोटाइम’ में नजर आए थे। राजीव ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में कहा कि लोगों पर बैन लगाने वाले कौन होते हैं राजनेता। हमारी राजनीति तानाशाही करती है कुछ चीजों को।
जहां पर प्यार बढ़ सकता है, उस प्यार को भी आप बढ़ने नहीं दे रहे, भले ही जो भी कारण हो। तो मुझे ये समझ नहीं आता। मेरा कमेंट करना भी गलत होगा क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आता है कि क्यों। हम अमन की बात करते हैं लेकिन जहां ऐसा होता है तो राजनीतिक पार्टियां आकर हिंदू-मुस्लिम का एंगल दे देते हैं। ऐसा थोड़ी है कि पाकिस्तानी सरकार अपने कलाकारों को एजेंट की तरह भेज रही है। पाकिस्तान से बहुत प्यार आता है।
कलाकारों को बैन करने वाले ये राजनेता कौन होते हैं। ये काफी गलत है। बता दें कि अली जफर, राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम, माहिरा खान और फवाद खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों ने प्रतिभा के दम पर भारतीय सिनेमा में अच्छी-खासी पहचान बनाई है। साल 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया।