हंसी और डर का शानदार कॉम्बो लेकर आ रहे हैं आशीष चंचलानी, ‘एकाकी’ का ट्रेलर रिलीज; 27 नवंबर को यूट्यूब पर फ्री स्ट्रीमिंग

भारत के सबसे लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर्स में शुमार आशीष चंचलानी अब अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। अपने मजेदार, दिलचस्प और रिलेटेबल वीडियोज से सोशल मीडिया पर राज करने वाले आशीष अब निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे हैं। उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘एकाकी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया है।

डर और हंसी का अनोखा संगम

‘एकाकी’ का ट्रेलर दर्शकों को एक अनोखे अनुभव का वादा करता है, जहां डर और कॉमेडी का मिश्रण दिखाई देता है। आशीष अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग और अभिव्यक्ति के लिए जाने जाते हैं, और इस बार उन्होंने उसी ऊर्जा को हॉरर-कॉमेडी के रोमांचक जॉनर में ढाला है। ट्रेलर में ऐसे कई पल हैं जो दर्शकों को डराने के साथ हंसी से भी लोटपोट कर देते हैं।

बड़े डिजिटल चेहरों की मौजूदगी

फिल्म में आशीष चंचलानी के साथ उनके पुराने साथियों और लोकप्रिय डिजिटल स्टार्स की पूरी टीम नज़र आने वाली है। इसमें आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, रोहित साधवानी, ग्रीशिम नवानी और शशांक शेखर जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी कलाकार पहले भी आशीष के वीडियोज़ का हिस्सा रह चुके हैं और अब बड़े स्तर पर अपनी परफॉर्मेंस दिखाने जा रहे हैं।

डायरेक्टर, राइटर और एक्टर — तीनों भूमिकाओं में आशीष


‘एकाकी’ आशीष के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जुनून की तरह है। इस प्रोजेक्ट में वे न केवल डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि बतौर लेखक, निर्माता और अभिनेता भी खुद को चुनौती दे रहे हैं। यह उनकी रचनात्मक यात्रा का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

यूट्यूब पर फ्री स्ट्रीम होगी ‘एकाकी’

फिल्म ‘एकाकी’ का सबसे रोमांचक पहलू यह है कि दर्शक इसे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख पाएंगे। यह फिल्म 27 नवंबर 2025 को यूट्यूब पर फ्री में स्ट्रीम की जाएगी। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म को देशभर में बड़े पैमाने पर व्यूज़ मिल सकते हैं, क्योंकि आशीष का दर्शक वर्ग पहले से ही बहुत मजबूत और सक्रिय है।

डिजिटल युग का नया प्रयोग

आशीष चंचलानी का यह कदम भारतीय डिजिटल कंटेंट की दिशा में एक नया प्रयोग साबित हो सकता है। जहां एक ओर वे हॉरर-कॉमेडी के जॉनर में नई जान फूंक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, यूट्यूब जैसे फ्री प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को रिलीज़ करना इंडस्ट्री के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सकता है। यह दर्शाता है कि बड़े बजट और बड़े प्लेटफ़ॉर्म्स के बिना भी दर्शकों को मनोरंजन का नया अनुभव दिया जा सकता है।

‘एकाकी’ के ट्रेलर ने यह साबित कर दिया है कि आशीष चंचलानी केवल डिजिटल स्टार नहीं, बल्कि एक पूर्ण फिल्ममेकर के रूप में भी अपनी पहचान बना सकते हैं। अब 27 नवंबर को यूट्यूब पर इसकी रिलीज़ का इंतज़ार है, जब दर्शक हंसी और डर के इस बेहतरीन कॉम्बो का लुत्फ उठाएंगे।