ड्रग केस : पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते थे आर्यन खान, जबरदस्ती ले गया दोस्त; NCB की कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

ड्रग्स केस (Mumbai Drug Bust) में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। एनसीबी ने आर्यन की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी जिसपर किला कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। आर्यन 3 दिनों तक कस्टडी में रहेंगे। आर्यन का केस वकील सतीश मानश‍िंदे देख रहे थे। एनसीबी ने अदालत ने 11 दिन की कस्टडी की मांग की थी। मामले की सुनवाई के दौरान शाहरुख के मैनेजर और उनके गार्ड कोर्ट में ही मौजूद थे। एनसीबी रिमांड में कहा गया था कि आर्यन खान के फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। एनसीबी ने 11 तारीख तक और हिरासत की मांग की गई थी। बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से पिक्चर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं।

वहीं, इन सब बातों के बीच यह चर्चा हो रही है कि क्या आर्यन को एक ट्रैप के तहत फंसाया गया। दरअसल, यह सवाल इसलिए उठ रहे है क्योंकि जब क्रूज पर NCB ने रेड मारी तो उस पर स्टाफ समेत 1000 लोग पार्टी कर रहे थे। NCB ने इस मामले में केवल 8 लोगों को हिरासत में लिया। जिसमें से सिर्फ 3 लोगों की गिरफ्तारी रविवार सुबह दिखाई गई। इनमें आर्यन, मुनमुन और अरबाज शामिल थे। बाकी 5 को देर शाम गिरफ्तार बताया गया। वहीं, आर्यन को लेकर एक और चौकाने वाली बता सामने आई है। आर्यन पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते थे, लेकिन एक करीबी दोस्त के दबाव के चलते वे पार्टी में गए। इसके अलावा NCB ने क्रूज पर सवार अन्य लोगों को बिना मेडिकल कराए क्लीन चिट दे दी। इस पर भी सवाल उठ रहे है।

NCB को आर्यन के क्रूज पर जाने की पहले से थी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार यह बात भी सामने आ रही है कि NCB को यह जानकारी पहले से थी कि आर्यन क्रूज पर जाने वाले हैं, यह जानकारी उन्होंने अपने एक करीबी दोस्त को दी थी। माना जा रहा है कि इसी दोस्त की वजह से यह बात लीक हुई है।

यह भी जानकारी सामने आई है कि आर्यन अपने पिता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी थे और इस पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते थे, लेकिन उनके दोस्त ने जबरदस्ती दबाव बनाकर उन्हें यहां बुलाया था।

क्रूज पर 1000 से ज्यादा लोग सवार थे, लेकिन NCB को पुख्ता जानकारी थी कि शिप के एक हिस्से में रेव पार्टी हो रही है। यानी आर्यन के संपर्क में रहने वाले किसी व्यक्ति ने यह जानकारी लीक की थी।

इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि आर्यन खान के नाम से क्रूज पर कोई कमरा बुक नहीं किया गया था, लेकिन आयोजकों ने आर्यन और अरबाज मर्चेंट के लिए अलग-अलग कॉम्प्लिमेंट्री रूम बनाए थे। जब वे उस कमरे में जा रहे थे, तभी अचानक NCB के अधिकारी उनके सामने आ गए और अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद दोनों की तलाशी ली गई तो आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला लेकिन अरबाज मर्चेंट के जूतों में चरस पाउडर मिला। इसके बाद आंखों के लेंस वाले एक बॉक्स से भी कुछ ड्रग्स बरामद हुई। माना जा रहा है कि यह आर्यन का ही लेंस था।

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत को बताया था कि उनके क्लाइंट को आयोजकों ने बुलाया था। उनके पास क्रूज का टिकट भी नहीं था। उनके पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके अलावा उनके मोबाइल फोन की भी जांच की जा चुकी है। उसमें भी कुछ नहीं मिला। हालाकि, NCB के अधिकारियों का कहना है कि दोनों के मोबाइल जांच के दौरान कुछ चैट्स सामने आईं। इसमें दोनों हशीश लेने की बात कर रहे थे। इसके बाद NCB ने आर्यन का जवाब ऑन कैमरा रिकॉर्ड कर लिया है। इसमें उन्होंने यही कहानी एजेंसी के अधिकारियों को बताई है। सूत्रों के मुताबिक NCB को यह भी पता चला है कि आर्यन और अरबाज लगातार ड्रग तस्करों के संपर्क में थे।