भारत एक ऐसा देश है, जिसमें हुनर के एक-से-एक कोहिनूर पाये जाते हैं। ऐसे ही एक हुनरमंद हैं हिमाचल के धर्मशाला के मुकेश थापा जिन्होंने दाड़ी के एक बाल से पेंटिंग करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। खास बात तो यह है कि बाल से पेंटिंग करने वाले मुकेश थापा विश्व के पहले इंसान हैं जिन्होंने इस तरह का काम किया है।
एक बाल से पेंटिंग बनाकर लिम्का बुक रिकॉर्ड, एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड, चाईना बुक ऑफ रिकॉर्ड, नेपाल रिकॉर्ड, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया जैसे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। मुकेश थापा ने बताया की उन्हें अपनी पहली पेंटिंग तैयार करने में लगभग एक साल लगा। मुकेश थापा पिछले 24 सालों से पेंटिंग करते आ रहे हैं। कैनवस पर बनाई जाने वाली पेंटिग को पूरा करने के लिए मुकेश ने अपनी दाढ़ी के सिर्फ एक बाल का प्रयोग किया।
आज मुकेश उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं, जो अपने हुनर को मुकेश की तरह निखारना चाहते हैं. मुकेश का ख्वाब है कि वो धर्मशाला में विश्व स्तरीय आर्ट गैलरी बनाएं, जहां युवा पीढ़ी कैनवस पर नये भारत को उतार सके।