2 News : अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका और बॉयफ्रेंड का वीडियो वायरल, ‘सैम बहादुर’ से विक्की का नया लुक आया सामने

मुंबई में मंगलवार (31 अक्टूबर) को देश के सबसे बड़े मॉल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ की ओपनिंग हुई। यह मॉल अंबानी ग्रुप का है। इस दौरान लग्जरी मॉल में इवेंट आयोजित हुई। इसमें बॉलीवुड के सितारों का मेला लग गया। इवेंट में एक्टर अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी माहिका रामपाल का बॉयफ्रेंड वेदांत महाजन के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में माहिका वेदांत के साथ नजर आई।

जहां माहिका ने ब्लू कलर का थाई हाई लिस्ट गाउन पहना है तो वहीं वेदांत भी ब्लू एंड ब्लैक आउटफिट में नजर आए। दोनों ने फोटोग्राफर्स को खूब पोज भी दिए। नेटिजंस माहिका को देख चौंक गए और पूछ रहे हैं कि ये अचानक से कब इतनी बड़ी हो गई। किसी ने इस जोड़ी को सिद्धांत चतुर्वेदी और पलक तिवारी मान लिया। कोई माहिका को रिया कपूर जैसा बता रहा है।

उल्लेखनीय है कि माहिका, अर्जुन और मेहर जेसिया की बेटी हैं। वह 21 साल की है और लंदन में एक फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। दूसरी ओर, 25 वर्षीय वेदांत एक बिजनेसमैन हैं। वेदांत अपने दो दोस्तों मानक ढींगरा और मोहित रावल के साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एमवीएम एंटरटेनमेंट के को-ऑनर हैं।

1 दिसंबर को रिलीज होगी ‘सैम बहादुर’, इस फिल्म से होगा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश

मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' लंबे समय से चर्चाओं में है। इसमें प्रतिभावान एक्टर विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो भारत के महानतम युद्ध नायकों में से एक ‘सैम मानेकशॉ’ का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। 'राजी' के बाद मेघना और विक्की की यह दूसरी फिल्म है।

आज बुधवार (1 नवंबर) को विक्की ने 'सैम बहादुर' से अपनी नई झलक दिखाई है, जिसमें वह दमदार अवतार में दिख रहे हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सैम यहां है। बस महीना और।” जोया अख्तर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “अच्छी लग रही है।” रैपर बादशाह ने फायर इमोजी के साथ लिखा, “पाजी।”

फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से क्लैश होगा। 'सैम बहादुर' में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा मानेकशॉ की पत्नी ‘सिल्लू मानेकशॉ’ की भूमिका में दिखेंगी। फातिमा सना शेख को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में देखा जाएगा।