अरिजीत सिंह का चौंकाने वाला फैसला, प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, पोस्ट पढ़कर फैंस रह गए दंग

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और कामयाब प्लेबैक सिंगर्स में शुमार अरिजीत सिंह ने अपने करियर को लेकर ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसने संगीत प्रेमियों को हैरानी में डाल दिया है। जिनकी आवाज़ आज भी चार्टबस्टर गानों की पहचान बनी हुई है, उन्हीं अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। अरिजीत ने खुद इस फैसले की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए दी, जहां उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि वह अब फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे। महज 38 साल की उम्र में, जब उनका करियर अपने शिखर पर है, ऐसा फैसला देखकर फैंस के मन में कई सवाल उठने लगे हैं—आखिर अरिजीत ने यह बड़ा कदम क्यों उठाया?

अरिजीत सिंह का भावुक पोस्ट

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अरिजीत सिंह ने लिखा, “नमस्कार, आप सभी को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं। बीते कई वर्षों में एक श्रोता के रूप में आपने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। आज मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम स्वीकार नहीं करूंगा। यहीं इस पेशे को समाप्त कर रहा हूं। यह सफर वाकई यादगार रहा।”

उनके इस संदेश ने फैंस को भावुक कर दिया और देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया।

फैंस को लगा बड़ा झटका

अरिजीत सिंह भारतीय फिल्म संगीत का एक ऐसा नाम हैं, जिनकी आवाज़ ने प्यार, दर्द, इबादत और देशभक्ति—हर भावना को नई ऊंचाई दी है। रोमांटिक गानों के साथ-साथ सूफी और भावनात्मक गीतों में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।
हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी अरिजीत अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं। 300 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज़ देने वाले इस सिंगर ने खुद को देश के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय प्लेबैक आर्टिस्ट्स में शामिल किया है। ऐसे में उनका यह फैसला फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने निराशा और दुख जाहिर किया है।

सोशल मीडिया पर उमड़े फैंस के रिएक्शन

अरिजीत सिंह के पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “म्यूजिक इंडस्ट्री को आपकी सोलफुल आवाज़ और सच्चे दिल की जरूरत है। प्लीज़ वापस आ जाइए।”

वहीं दूसरे फैन ने भावुक होते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी आएगा। दिल दुखी भी है और खुश भी, क्योंकि यह फैसला आपका है। आपके हर फैसले का सम्मान करता हूं और हमेशा सपोर्ट करूंगा।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरी पूरी प्लेलिस्ट सिर्फ आपके गानों से भरी है। ऐसा मत कीजिए। कह दीजिए कि यह बस एक मज़ाक है, मेरा दिल इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा।”

अरिजीत सिंह का यह फैसला भले ही निजी हो, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए यह खबर लंबे समय तक भावनात्मक असर छोड़ने वाली है।