गायक व संगीतकार ए.आर. रहमान ने सोमवार को डॉक्युमेंट्री सीरीज 'डॉटर्स ऑफ डेस्टिनी' का पोस्टर साझा किया, जो शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें ऑस्कर विजेता संगीतकार ने संगीत दिया है। रहमान ने डॉक्युमेंट्री का पोस्टर ट्विटर के जरिए साझा किया।
ऑस्कर विजेता वनेसा रोथ निर्देशित डॉक्युमेंट्री बेंगलुरू स्थित स्कूल शांति भवन पर केंद्रित है, जो वंचित वर्ग के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराता है।
इस परियोजना के जरिए स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी। यह गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली पांच लड़कियों की कहानी है, जो उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई और संघर्ष साथ-साथ करती हैं।
रहमान फिलहाल मजीद मजीदी की 'बेयोंड द क्लाउड्स' के अलावा 'संघमित्रा' और '2.0' जैसी तमिल फिल्मों पर काम कर रहे हैं।