ए.आर. रहमान के समर्थन में उतरे परेश रावल, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

कंपोजर ए.आर. रहमान के हाल ही में दिए गए बयान ने सोशल मीडिया पर बहस का नया विषय पैदा कर दिया। रहमान ने इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव के अपने अनुभव साझा किए थे, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया। हालांकि बाद में रहमान ने अपने बयान पर माफी भी मांगी, लेकिन ट्रोलिंग थम नहीं पाई। इसी बीच हेरा फेरी फेम अभिनेता परेश रावल ए.आर. रहमान के समर्थन में सामने आए।

ए.आर. रहमान का विवादित बयान

रहमान ने हाल ही में एक वीडियो में खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि शायद मुस्लिम होने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कम काम मिल रहा है। इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचा दिया। कई हस्तियों जैसे कंगना रनौत, शंकर महादेवन और शान ने उनकी आलोचना की। उनकी यह टिप्पणी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके अनुभवों को लेकर चर्चा का केंद्र बन गई।

परेश रावल ने जताया समर्थन

इस बीच, परेश रावल ने ए.आर. रहमान का एक वीडियो री-शेयर किया, जिसमें रहमान देश, संगीत और संस्कृति की तारीफ करते नजर आए। रावल ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी के साथ लिखा, “हम आपसे प्यार करते हैं, सर। आप हमारा गर्व हैं।” रावल के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस ने भी उन्हें जमकर सराहा।

ट्रोलिंग और प्रतिक्रियाएँ

हालांकि, कुछ लोगों ने परेश रावल को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने रावल से कहा कि सिर्फ उनके लिए रहमान गर्व हैं और उन्होंने इसे “हम” की बजाय “अपने लिए” लिखना चाहिए था। रहमान लंबे समय से सुर्खियों में हैं और ट्रोलिंग के बाद उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ी और अपने बयान के बाद एक पोस्ट साझा की।

संगीत और संस्कृति के प्रति रहमान का लगाव

रविवार को रहमान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो संदेश शेयर किया। इसमें उन्होंने सीधे तौर पर कंट्रोवर्सी का ज़िक्र नहीं किया, बल्कि भारत, संगीत और अपनी सांस्कृतिक जड़ों के साथ अपने संबंध को उजागर किया। उन्होंने बताया कि संगीत उनके लिए हमेशा लोगों और परंपराओं से जुड़े रहने का माध्यम रहा है।

इस तरह परेश रावल ने ए.आर. रहमान का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मान और प्यार जताया, जबकि रहमान ने अपने कला और संस्कृति से जुड़े दृष्टिकोण को साझा किया।