अनुष्का ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि उन्हें बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद जैसी किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा।
अनुष्का को 2008 में यशराज बैनर ने लॉन्च किया था। अनुष्का ने कहा, "मुझे यश राज फिल्म्स जैसे बैनर ने लॉन्च किया था। वे नई प्रतिभा से अधिक किसी चीज को महत्व नहीं देते। वे इसी को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए मुझे भाई-भतीजावाद जैसी किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा। मुझे लगता है कि लोगों के साथ एक ही उद्योग में अलग-अलग तरह का व्यवहार हो सकता है। और हमें उसका सम्मान करना चाहिए।"
आपको बता दे की कुछ दिन पहले फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का टीजर रिलीज हुआ था, तो उसका एक डायलॉग पर खूब बवाल मचा था। लेकिन उस समय इस पर किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया था। अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देकर फिल्म को पास कर दिया है।
फिल्मकार इम्तियाज अली ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया को बताया, "हम यू/ए सर्टिफिकेट दिए जाने से खुश हैं और सीबीएफसी ने किसी शब्द को डिलीट करने को नहीं कहा।"