पिछले साल प्रदर्शित हुई फिल्म लैला मजनू से अपना करिअर शुरू करने वाले अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी एक बार फिर साथ काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है अनुष्का शर्मा अपने होम प्रोडक्शन के तहत ‘परी’ के बाद एक बार फिर से हॉरर फिल्म बनाने जा रही हैं। हालांकि उनकी यह फिल्म फीचर न होकर वेब सीरीज होगी। इस फिल्म का शीर्षक बुलबुल बताया जा रहा है।
प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस वेब सीरीज के लिए बोर्ड पर अविनाश और तृप्ति को लाया गया है। इतना ही नहीं, दोनों ने पहले से ही इस प्रोजेक्ट को रैप अप कर दिया है। इस सीरीज की कहानी एक हांटेड गांव पर आधारित बताई जा रही है। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘परी’ नामक हॉरर फिल्म का निर्माण व अभिनय किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता तो नहीं मिली थी लेकिन यह एक सफल फिल्म साबित हुई थी। सीमित लागत में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत निकालने के साथ ही कुछ मुनाफा भी कमाया था।