मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपने हुनर के साथ बेबाक बयानबाजी के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं। वे बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात कहते हैं, फिर चाहे वो किसी को अच्छी लगे या बुरी। ऐसे में वे कई लोगों की नाराजगी भी मोल ले लेते हैं। अब अनुराग ने दिग्गज म्यूजिक लेबल टी-सीरीज पर निशाना साधा है। अनुराग ने आरोप लगाया कि टी-सीरीज क्वालिटी वाले म्यूजिक की बजाय सिर्फ सेलिब्रिटी-ड्रिवन कंटेंट को तरजीह देती है। अनुराग ने ‘द जगरनॉट’ के साथ बात करते हुए टी-सीरीज कंपनी और इसके मालिक भूषण कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। अनुराग ने कहा कि मेरी कई फिल्मों का म्यूजिक आज भी बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन मुझे उस काम के लिए बहुत ही कम पैसे मिले।
उन्होंने मजाक में कहा कि अगर भूषण कुमार इसे नहीं खरीद रहे हैं, तो समझो म्यूजिक अच्छा है! मेरी जिन फिल्मों के गानों को दर्शक आज तक नहीं भूले हैं, उन्हीं गानों के लिए मुझे न के बराबर पैसे मिले। ‘देव डी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों का म्यूजिक आज भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में है, लेकिन टी-सीरीज ने इसके बदले मुझे नाममात्र भुगतान किया था। उन्होंने इन फिल्मों के म्यूजिक से बहुत कमाया, लेकिन मुझे कुछ खास नहीं मिला। वो सिर्फ स्टार पावर को पैसे देते हैं, म्यूजिक की क्वालिटी को नहीं। सबसे ज्यादा पैसे मुझे ‘बॉम्बे वेलवेट’ के म्यूजिक के लिए मिले, लेकिन विडंबना यह थी कि उस फिल्म का म्यूजिक लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया।
टी सीरीज को म्यूजिक की समझ नहीं है और वो सिर्फ चलने वाले गानों को ही प्रमोट करते हैं। वो सिर्फ स्टार पावर को प्रमोट करते हैं औऱ उन्हें आर्ट और आर्टिस्ट की कद्र नहीं है। बता दें कि अनुराग को मुंबई छोड़े 4-5 महीने हो गए हैं और वे इस फैसले से काफी खुश हैं। अनुराग ने कहा कि मैं अब ऐसे लोगों से नहीं मिलता हूं जो बस हर वक्त नंबर के बारे में बात करते हैं। मेरे पास अलग तरह के लोग हैं। मेरे पास मेरी किताबे हैं। मैं अब वैसा हूं जैसा मैं शुरुआत में हुआ करता था।
मनोज बाजपेयी ने कहा, शूटिंग पूरी हो गई है और इसका प्रीमियर…एक्टर बाजपेयी ने मनोरंजन के जिस प्लेटफॉर्म पर कदम रखा वहीं रंग जमा दिया। छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर खुद को साबित करने के साथ वे ओटीटी पर भी लोगों की आंखों के तारे बन गए। उन्हें वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' से जबदस्त लोकप्रियता मिली। फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए सीजन में जयदीप अहलावत और अभिनेत्री निमरत कौर की भी एंट्री हुई है। कुछ दिन पहले निर्माताओं ने 'द फैमिली मैन 3' का पहला वीडियो जारी किया था, जिसमें मनोज समेत तमाम सितारों की झलक दिखी।
अब मनोज ने इस पर बड़ी अपडेट दी है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार मनोज ने बताया कि शूटिंग पूरी हो गई है और इसका प्रीमियर इस साल अक्टूबर के आखिरी या नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। मनोज ने कहा कि शूटिंग पूरी हो गई है। जब हमने शुरुआत की थी तो हमें अंदाजा नहीं था कि 'द फैमिली मैन' को इतना प्यार मिलेगा। क्या यह मेरा अब तक का सबसे लोकप्रिय काम है? मैं कहूंगा, हां।
मैं इस समय बस इतना ही कहूंगा कि अगर आपको 1 और 2 सीजन पसंद आया है तो आप तीसरे सीजन से निराश नहीं होंगे। 'द फैमिली मैन 3' की जान जयदीप हैं। मैं हमेशा से ही ऐसे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहता हूं। बता दें सीरीज को राज और डीके की जोड़ी ने अपने प्रोडक्शन हाउस D2R फिल्म्स के तहत बनाया है।