अनुपम खेर हुए 69 साल के, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, लंबा-चौड़ा नोट लिख बताया किस फिल्म को कर रहे डायरेक्ट

करीब 4 दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर आज गुरुवार (7 मार्च) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अनुपम 69 साल के हो गए हैं। उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। अनुपम ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें अनुपम ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर घोषणा की है।

अनुपम ने वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि वे ‘TANVI THE GREAT’ फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। शूटिंग 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर शुरू की जाएगी। वीडियो में अनुपम अपनी मां से आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “आज अपने जन्मदिन पर, मैं गर्व से उस फिल्म के नाम (तन्वी द ग्रेट) की घोषणा करता हूं जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है। कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ शेयर करने के लिए मजबूर कर देती हैं!

और शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका जो मैंने सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां दुलारी के मंदिर जाऊं और उनका आशीर्वाद लूं और अपने पिता की तस्वीर का भी आशीर्वाद लूं। मैं पिछले कुछ सालों से जुनून, साहस, मासूमियत और खुशी की इस संगीतमय कहानी पर काम कर रहा हूं। और आखिरकार, शूटिंग कल महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर शुरू होगी। जन्मदिन खुद को चुनौती देने का सबसे अच्छा दिन है! कृपया मुझे अपना प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें! ओम नमः शिवाय!”

अनुपम लंबे करिअर में दे चुके हैं कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को अंजाम

अनुपम ने बुधवार को भी एक वीडियो शेयर किया था। इसमें अनुपम ने कहा था कि 7 मार्च को मेरा जन्मदिन है। जन्मदिन का मतलब है लाइफ के एक और नए साल की शुरुआत और इस नए साल को लाने की जिम्मेदारी कैलेंडर की तारीखों ने ले रखी है। बड़ी ही ड्यूटी के साथ वो इन तारीखों को लाती रहती है और हमारा बर्थडे वापस आ जाता है।

आज से कुछ साल पहले मैंने तय किया था कि मैं अपने जन्मदिन पर कुछ खास करूंगा और खुद को चैंलेज दूंगा। इस साल भी मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जो मैं बहुत सालों से करना चाह रहा था, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। आज अनुपम ने इसका खुलासा भी कर दिया। उल्लेखनीय है कि अनुपम ने अपने लंबे करिअर में कई यादगार भूमिकाओं को अंजाम दिया है। विलेन हो या कॉमेडियन या फिर किसी भी प्रकार का रोल अनुपम सबमें खूब जमे।

आपको बता दें कि इससे पहले अनुपम ने साल 2002 में 'ओम जय जगदीश' नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी। यह फिल्म तीन भाइयों की कहानी थी, जिनके किरदार अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन ने निभाए थे। महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर और तारा शर्मा ने उनकी प्रेमिकाओं की भूमिका निभाई। अनुपम आखिरी बार फिल्म 'कागज 2' में नजर आए थे, जो 1 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनुपम के साथ दर्शन कुमार, नीना गुप्ता और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में हैं।