अनुपम खेर के ऑफिस में हुई चोरी, अभिनेता ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी, कहा-भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें

एक्टर अनुपम खेर (69) अपनी शानदार एक्टिंग से 4 दशक से भी ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे हर प्रकार के किरदार में फिट बैठते हैं। उन्होंने अधिकतर फिल्मों में विलेन के साथ चरित्र अभिनेता का रोल निभाया है। अनुपम बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फिलहाल अनुपम से जुड़ी मुख्य खबर ये है कि उनके ऑफिस में चोरी हो गई। इसकी जानकारी उन्होंने गुरुवार (20 जून) रात को दी। अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए यह जानकारी दी है।

अनुपम ने कैप्शन में लिखकर बताया, “कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने मेरे ऑफिस के दो दरवाजों को तोड़ा और अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाए) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे चुराकर ले गए।

हमारे ऑफिस ने FIR करवा दी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे, क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिए हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था।” सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ताला तोड़ा गया है।

अनुपम खेर ने साल 1982 में इस फिल्म से किया था करिअर शुरू

बता दें कि पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। ऑफिस में लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। ऑफिस से मैने गांधी को नही मारा फिल्म की पुरानी रील (नेगेटिव) और 4.15 लाख रुपए चोरी हुए हैं। एफआईआर दर्ज कराते ही अंबोली पुलिस एक्शन में आ गई और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

अनुपम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘फतेह सिंह’, ‘अलर्ट 24*7’ भी शुमार हैं। इसके अलावा अनुपम 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म से 20 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। अनुपम पिछले दिनों 'कागज 2' फिल्म में नजर आए थे। अनुपम ने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत साल 1982 में ‘आगमन’ नाम की फिल्म से की थी। साल 1984 में आई ‘सारांश’ उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है।