हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दशकों से अपने सशक्त अभिनय और बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले अनुपम खेर सामाजिक और समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते आए हैं। वह जो महसूस करते हैं, उसे बिना लाग-लपेट के कहने में यकीन रखते हैं। लेकिन इस बार वजह कुछ और थी। हाल ही में उनके साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसने उन्हें खासा नाराज़ कर दिया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का एक ताज़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी इंडिगो फ्लाइट के अचानक कैंसिल होने को लेकर असंतोष जाहिर करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने न सिर्फ अपनी परेशानी साझा की, बल्कि पूरे घटनाक्रम पर खुलकर बात भी की। आइए जानते हैं कि आखिर अनुपम खेर ने क्या कहा और मामला क्या है।
फ्लाइट कैंसिल होने से बिगड़ा मूडबीते कुछ समय से भारत में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। हजारों यात्री इस वजह से परेशान हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं। आम यात्रियों के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के सितारे भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसी क्रम में अब अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है।
सोमवार को अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि वह इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी पहुंचे थे और वहां से उन्हें हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी थी। हैदराबाद से उन्हें आगे खजुराहो जाना था, जहां एक फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग तय थी।
अनुपम खेर वीडियो में कहते हैं, “मैं आमतौर पर किसी की शिकायत नहीं करता, लेकिन इस बार दिल की बात कहना जरूरी लगा। मेरी इंडिगो की अगली फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। सच कहूं तो मैं भड़ास निकालना चाहता हूं और बहुत कुछ कहना चाहता हूं।”
प्लान बदला, पर नजरिया नहींअपने बयान में अनुपम खेर ने यह भी कहा कि फ्लाइट रद्द होने की वजह से उनकी पूरी यात्रा योजना बदल गई है और अब उन्हें वाराणसी में अतिरिक्त समय बिताना पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वह समझते हैं कि इस तरह की परिस्थितियां जानबूझकर पैदा नहीं की जातीं।
उन्होंने आगे कहा, “मैं जानता हूं कि ऐसी चीजें किसी के कंट्रोल में नहीं होतीं। जब आप ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं, तो परेशान होने के बजाय हालात को स्वीकार करना और उनसे कुछ अच्छा निकालने की कोशिश करनी चाहिए। अब जब यहां रुकना ही है, तो वाराणसी के वक्त का आनंद लूंगा।”
इस तरह अनुपम खेर ने नाराज़गी के साथ-साथ एक सकारात्मक संदेश भी दिया, जो उनके संतुलित व्यक्तित्व को दर्शाता है।
आने वाली फिल्मों में व्यस्त अनुपम खेरअगर अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो 80 के दशक से लेकर आज तक वह लगातार सिनेमा जगत में सक्रिय बने हुए हैं। गंभीर किरदारों से लेकर कॉमिक और कैरेक्टर रोल तक, उन्होंने हर तरह की भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ी है।
उनकी आगामी फिल्मों की सूची में ‘द राजा साहब’ खास तौर पर चर्चा में है। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
फिलहाल, इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और अनुपम खेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।