मशहूर एक्टर गोविंदा के साथ कुछ समय पहले एक हादसा हो गया था। सुबह-सुबह जब वे कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे तो गलती से उनकी रिवॉल्वर चल गई, जिससे उनके पैर में गोली लग गई। गोविंदा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। 2-4 दिन बाद वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए थे। अब दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार से मुलाकात कर उनकी सेहत का अपडेट दिया है।
अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कीर्ति के साथ बातचीत करते हुए दिखे। अनुपम को कहते सुना जा सकता है कि आज मैं बहुत सालों बाद कीर्तिजी से मिला और उन्होंने मेरी एक बहुत अच्छी फिल्म डायरेक्ट की थी और वो पल बेहद खास था, उस वक्त खूब मजा आया था। सतीश कौशिक के निधन के वक्त हम मिले थे और अब फिर से मिले हैं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और आप फिल्म बनाइए।
कीर्ति बहुत पॉजिटिव और टैलेंटेड इंसान हैं। इनकी एक और पहचान है कि ये गोविंदाजी के बड़े भाई हैं। अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “एनकाउंटर इन द पार्क : मैं बहुत लंबे समय के बाद कीर्ति कुमारजी से मिलकर बहुत खुश हूं। उन्होंने मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘हत्या’ का निर्देशन किया था। हमने कई मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें मेरे दोस्त गोविंदा की पैर की चोट भी शामिल थी। यह जानकर बहुत राहत मिली कि वह अब ठीक हो रहे हैं।
हमने साथ बिताए समय, 90 के दशक के सिनेमा और जीवन में दयालु होने के महत्व के बारे में भी बात की। आपसे मिलकर अच्छा लगा मेरे दोस्त! जल्द ही एक फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ मिलते हैं! जय हो!” अनुपम के काम की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘विजय 69’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। अनुपम 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
'ड्यून : प्रोफेसी' में तेज-तर्रार महिला की भूमिका निभा रही हैं तब्बूतब्बू इस साल पहले करीना कपूर खान व कृति सेनन के साथ ‘क्रू’ और फिर अजय देवगन के साथ ‘औरों में कहां दम था’ मूवी में नजर आई थीं। अब वह लोकप्रिय हॉलीवुड टीवी सीरीज 'ड्यून : प्रोफेसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें तब्बू ‘सिस्टर फ्रांसेस्का’ की भूमिका में दिखेंगी। यह रोल बेहद बुद्धिमान, तेज-तर्रार, खूबसूरत और साहसी महिला का है। आज शुक्रवार (18 अक्टूबर) को निर्माताओं ने 'ड्यून प्रोफेसी' का ट्रेलर जारी कर दिया।
इसमें तब्बू का दमदार अवतार दिखा। इसके साथ रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया। अमेरिका में इसका प्रीमियर 17 नवंबर को मैक्स पर होगा, जबकि भारत में इसे 18 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर देख सकते हैं। इसमें कुल 6 एपिसोड होंगे। यह सीरीज हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में उपलब्ध होगी।
तब्बू इससे पहले 'लाइफ ऑफ पाई', 'द नेमसेक' और 'ए सूटेबल बॉय' जैसे विदेशी प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रह चुकी हैं। तब्बू की इस नई हॉलीवुड सीरीज का ट्रेलर लॉन्च होते ही उनके करीबी दोस्त और निर्माता विशाल भारद्वाज ने इसे साझा किया। इसके साथ उन्होंने तब्बू को बधाई देते हुए लिखा, “मेरे दिल की धड़कन के लिए गर्व और खुशी से भरा हुआ, जिसका कोई सानी नहीं है।”