कलर्स टीवी पर जारी सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें म्यूजिक कंपोजर व सिंगर अमाल मलिक घर में मौजूद साथी कंटेस्टेंट्स से अक्सर अपने परिवार और करिअर के बारे में बातें करते हैं। हाल ही उन्होंने अपने ताऊ दिग्गज संगीतकार व सिंगर अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि अनु ने उनके पिता डब्बू मलिक के साथ विश्वासघात किया था। एक बार मुंबई में बाढ़ के दौरान अनु का परिवार उन्हें बीच सड़क पर छोड़कर चला गया था। अमाल ने शो में आने से पहले भी अनु पर निशाना साधा था। अब भतीजे अमाल के आरोपों पर अनु ने चुप्पी तोड़ी है।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अनु (64) ने कहा कि झूठ को चाहे कितनी बार दोहराया जाए, वह सच नहीं बन सकता। मैं हर छोटी-बड़ी बात पर रिएक्शन नहीं देना चाहता। अपनी एनर्जी को ऐसे विवादों में खर्च करने के बजाय मैं संगीत पर ध्यान देना पसंद करता हूं। सच्चाई अपने आप समय आने पर सामने आ ही जाती है। अनु ने इस दौरान अपने दिवंगत पिता मशहूर संगीतकार सरदार मलिक की सीख को याद करते हुए कहा कि पापा हमेशा कहते थे कि अपने मन में जहर को जगह मत दो। अगर ऐसा करोगे तो कभी अच्छे संगीतकार नहीं बन पाओगे।
जब भी कोई मुझे चोट पहुंचाता है, तो मैं सारा ध्यान संगीत पर लगा देता हूं। मैं पियानो पर बैठकर नई धुनें बनाता हूं, यही मेरा जवाब है। मुझे लगता है कि म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरी प्रतिभा को कम आंका गया है। मुझे पूरी तरह इस्तेमाल नहीं किया गया। मेरे अंदर अभी भी बहुत कुछ बाकी है जो मैं लोगों को देना चाहता हूं। मेहनत और समय के साथ सच्चा टैलेंट हमेशा अपनी जगह बना लेता है। मैं नए एक्सपरिमेंट करने के लिए एक्साइटेड हूं। बता दें अनु बॉलीवुड के उन चंद संगीतकारों में हैं, जिन्होंने 90 के दशक में कई सुपरहिट गाने दिए हैं।
साल 2001 में हुई थी ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादीइन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रियलिटी शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ धूम मचा रहा है। शो में लगातार सेलेब्स का आना-जाना लगा रहता है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में ट्विंकल खन्ना के पति अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के पति सैफ अली खान आए। जहां पर अक्षय ने अपने टैटू के बारे में बात की। दरअसल अक्षय ने अपनी बॉडी पर ट्विंकल के नाम का टैटू बनवाया हुआ है जिसे वो कई बार फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते हैं। अब शो में अक्षय ने इस बारे में बात की।
शो में सैफ ने अपने टैटू के बारे में बात करना शुरू किया। सैफ ने खुलासा किया कि वो हमेशा से करीना को लेकर श्योर थे और उनके नाम का टैटू बनवाने के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने सोचा था कि वो कहीं छुपाकर टैटू बनवा सकते थे लेकिन जब तक उन्हें पता चलता उन्होंने हाथ पर नाम लिखवा लिया था। इसके बाद अक्षय ने अपने टैटू के बारे में बात की। अक्षय ने अपनी कमर पर बेटे आरव और दोनों कंधों पर बेटी नितारा व पत्नी ट्विंकल का नाम लिखवाया है। अक्षय ट्विंकल को प्यार से टीना कहते हैं।
इसी बीच ट्विंकल ने कहा कि वो कभी अक्षय के नाम का टैटू नहीं बनवाएंगी। ट्विंकल ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिंदगी में कुछ भी परमानेंट नहीं है। टैटू, शादी कुछ भी। मैं कोई टैटू नहीं बनवाना चाहती हूं फिर बाद में मुझे चेंज करना पड़े। उल्लेखनीय है कि अक्षय और ट्विंकल की शादी को 24 साल हो चुके हैं। कपल साल 2001 में शादी के बंधन में बंधा था और उनके दो बच्चे हैं।