रणबीर की ‘एनिमल’ ने पास किया मंडे टेस्ट, 4 दिन की कमाई में इन्हें पछाड़ा, ऐसा है विक्की की ‘सैम बहादुर’ का हाल

‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' दुनियाभर में तगड़ा बिजनेस कर रही है। रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी यह फिल्म शुक्रवार (1 दिसंबर) को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन सोमवार (4 दिसंबर) को 39.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

हालांकि यह शुरुआती तीन दिनों की तुलना में कम कमाई है, लेकिन फिर भी कह सकते हैं कि इसने मंडे टेस्ट पास कर लिया। ‘एनिमल’ ने ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27 करोड़ और तीसरे दिन 72.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह रणबीर के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर है। फिल्म ने इसी साल आई शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज स्पीड से यानी रिलीज के महज तीन दिन में भारत में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अब ‘एनिमल’ का टोटल कलेक्शन 241.43 करोड़ रुपए हो गया है। ‘जवान’ ने 4 दिन में 286 करोड़, शाहरुख की ‘पठान’ ने 220 करोड़, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 173.58 करोड़ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने 169.15 करोड़ रुपए कमाए थे। यानी ‘एनिमल’ सिर्फ ‘जवान’ से पीछे रह गई। ‘एनिमल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 3 दिन में 356 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।

बॉक्स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर’ की कमाई में चौथे दिन आई गिरावट

विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी शुक्रवार (1 दिसंबर) को सिनेमाघरों में आई। खास बात ये है कि मसालेदार फिल्म ‘एनिमल’ की तगड़ी चुनौती के बावजूद ‘सैम बहादुर’ भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही है। हालांकि हर ओर से तारीफें मिलने पर भी ‘सैम बहादुर’ का बिजनेस बहुत ज्यादा ऊंचाई पर नहीं पहुंचा है। वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करने के बाद चौथे दिन सोमवार (4 दिसंबर) को इसकी कमाई में भारी गिरावट आ गई।

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने भारत में 3.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म अब तक कुल 29.05 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 'सैम बहादुर' ने पहले दिन 6.25 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़ और तीसरे दिन 10.3 करोड़ रुपए कमाए। 'सैम बहादुर' का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है। मेघना और विक्की की जोड़ी इससे पहले 'राजी' में कमाल कर चुकी है। ‘

सैम बहादुर’ में सान्या मल्होत्रा ने विक्की की पत्नी ‘सिल्लू मानेकशॉ’ का किरदार निभाया है। फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनी हैं। 'सैम बहादुर' की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है, जिन्होंने 1971 पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत को जीत दिलाई थी।