जंबो उर्फ़ अनिल कुंबले के नाम है ये 6 रिकार्ड्स, जिनका नहीं है कोई तोड़

अनिल कुंबले जो कि क्रिकेट का एक बड़ा नाम है, जिनकी फिरकी के सभी दीवाने थे। अनिल कुंबले अपनी गेंदबाजी के लिए तो जाने ही जाते थे इसी के साथ क्रिकेट के प्रति उनके लगाव को भी देखा गया है जिसका पता इस वाकये से चलता है कि जबड़ा टूटने के बावजूद टीम की जरुरत को देखते हुए चेहरे पर पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे और ब्रायन लारा का महत्वपूर्ण विकेट लिया। जंबो कहे जाने वाले अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अनिल कुंबले से जुड़े रिकार्ड्स के बारे में। तो आइये जानते हैं उन रिकार्ड्स के बारे में।

* एक पारी में दस विकेट : 4 फरवरी 1999 दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान। कुंबले की फिरकी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। कुंबले ने एक पारी में दस विकेट लेकर इंग्लैंड के जिम लेकर के रेकॉर्ड की बराबरी की। टेस्ट मैच की चौथी पारी में कुंबले ने 26।3 ओवरों में 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे।

* 2004 में 6 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए : कुंबले ने 2004 में एक साल में टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 6 बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया इस साल उन्होंने 74 विकेट लिए थे। कुंबले ने अपने पूरे करियर में एक पारी में 35 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिया है।

* 500 से ज्यादा विकेट और सेंचुरी : अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेकर सेंचुरी बनाने वाले कुंबले इकलौते क्रिकेटर हैं। कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में एक सेंचुरी (110 नॉट आउट) और पांच हाफ सेंचुरी की मदद से 2506 रन बनाए।

* हीरो कप में 12 रन देकर झटके 6 विकेट :
वनडे में अनिल कुंबले ने 271 मैचों में 30।89 की औसत से 337 विकेट लिए हैं और उन्होने हीरो कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट लिया जो वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है। वनडे में उनका इकॉनिमी रेट सिर्फ 4।30 का है।

* टॉप तीन सभी स्पिनर : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में कुंबले तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट मे सबसे ऊपर श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए हैं।

* आईपीएल में दिखाया अपनी फिरकी का दम : इंडियन प्रीमीयर लीग में अनिल कुंबले राजस्थान रायल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3।1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया।