64 साल के अनिल कपूर ने खोला जवानी का राज! देखें Video, ‘हाथी मेरे साथी’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

अनिल कपूर को वर्सेटाइल एक्टर माना जाता है। उनका करियर कई सुपरहिट फिल्मों से सजा हुआ है। अपनी दमदार एक्टिंग से हर किरदार में जान डालने का फन उनके पास है। वे बड़े पर्दे पर करीब चार दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी बॉडी लेंग्वेज और हाजिरजवाबी का कोई मुकाबला नहीं है। इतने लंबे और शानदार करियर के दौरान वे विवादों से दूर ही रहे हैं। 64 साल की उम्र में भी अनिल चुस्त-दुरुस्त नजर आते हैं।

वे 15 सितंबर को यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले अरबाज खान के चैट शो पिंच 2 में नजर आएंगे। इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें अनिल बहुत ठंडे दिमाग से ट्रोलर्स के कमेंट पर अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं। अनिल ने सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। एक ट्रोलर ने अनिल और सोनम कपूर के लिए लिखा था-बाप बेटी की जोड़ी पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है। इस पर अनिल ने कहा कि जिस दिन ट्रोलर ने ऐसा लिखा शायद उनके लिए वह बुरा दिन होगा या शायद वो दुखी होंगे।

पैसे के सवाल पर अनिल ने ट्रोलर को दी यह सलाह

एक अन्य ट्रोलर ने लिखा था कि जिनके पास पैसा होता है, उन्हें शर्म नही होती और जिनके पास शर्म होती है, उनके पास पैसा नहीं होता। इस पर अनिल ने कहा कि अगर आपको किसी के बारे में या किसी टॉपिक के बारे में जानकारी नहीं है तो उस पर राय देने की कोई जरूरत नहीं है। एक ट्रोलर ने अनिल से जवानी का राज पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऑडियंस अपना पैसा खर्च करके हमें देखने के लिए आती है।

अगर मैं थका हुआ दिखूंगा तो मैं उनके साथ धोखा कर रहा होऊंगा। साथ ही इसके जवाब में उन्होंने गाना 'बहुत दिया देने वाले ने तुझको, आंचल ही ना समाए तो क्या कीजे' सुना दिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल पिछली बार अनुराग कश्यप के साथ 'एके वर्सेज एके' में नजर आए थे। अब वे फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखेंगे जिसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी हैं।


इरोज नाऊ पर 18 सितंबर को रिलीज होगी हाथी मेरे साथी

इरोज नाऊ ने हमेशा दर्शकों के लिए शानदार ब्लॉकबस्टर पेश की हैं। उसने हाल ही में अपनी लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित फिल्म हाथी मेरे साथी की रिलीज की घोषणा की थी। इसके साथ ही उत्साह के स्तर को कई पायदान ऊपर ले जाते हुए लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आज फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसकी शुरुआती चर्चा में फिल्म को मिले उत्साह और प्यार को देखते हुए निर्माताओं ने विश्वव्यापी रिलीज का फैसला किया है। यह ट्रेलर निश्चित रूप से आप सभी को अपनी सीटों से चिपकाए रखेगा। इरोज नाऊ पर हाथी मेरे साथी को 18 सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है और इसमें राणा दग्गुबाती और पुलकित सम्राट की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में श्रिया पिलागांवकर और जोया हुसैन भी हैं।