अनिल कपूर का इन 2 फिल्मों के लिए जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, फोटो देख सोनम-वरुण ने दी ऐसी रिएक्शन

दिग्गज एक्टर अनिल कपूर अपनी अदाकारी के दम पर आज भी फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्हें चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। वे जल्द ही रणबीर कपूर, बॉबी देओल व रश्मिका मंदाना के साथ 'एनिमल' और ऋतिक रोशन व दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' फिल्म में दिखेंगे। इस बीच अनिल ने रविवार (29 अक्टूबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने दोनों फिल्मों के लिए किए गए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया।

अनिल ने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया कि इन फिल्मों के लिए उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा। 66 वर्षीय अनिल ने कैप्शन में लिखा, “पिछले साल दो बिल्कुल विपरीत भूमिकाओं के बीच स्विच करना चैलेंजिंग रहा। ‘एनिमल’ में 65 साल के ‘बलबीर’ से लेकर ‘फाइटर’ में 45 साल के ‘एयरफोर्स ऑफिसर’ तक के लिए जो मैंने यूनिफॉर्म पहनी थी, उसके लिए सीरियस फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा। अब जब दोनों फिल्में खत्म हो गई हैं, तो मैं दर्शकों द्वारा उन्हें देखने का इंतजार नहीं कर सकता।”

गौरतलब है कि अनिल कपूर की गिनती बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में होती है। 80 के दशक से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले अनिल फिटनेस से युवा सितारों को कड़ी टक्कर देते हैं। वे उम्र बढ़ने के बावजूद स्वास्थ्य और शरीर को फिट बनाए रखने में सफल रहे हैं। वे एक फिटनेस आइकन और कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

जल्द ही रिलीज होगी फिल्म ‘एनिमल’ और ‘फाइटर’

अनिल की फोटो पर उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, “डैड।” अनिल के साथ ‘जुग-जुग जियो’ फिल्म में काम कर चुके एक्टर वरुण धवन ने लिखा, जब आप सिर्फ 18 साल के हो तो यह सब करना आसान होता है, जब आप 30 साल के हो जाएं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है।” कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा, “पापाजी।”

बता दें कि ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘फाइटर’ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। हाल ही में ‘एनिमल’ का टीजर सामने आया था, जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से होगा।