
कार्तिक आर्यन हमेशा खबरों में रहने वाले एक्टर हैं। कभी उनकी पर्सनल लाइफ चर्चाओं में होती है तो कभी वे प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियां बटोरते दिखते हैं। फिलहाल कार्तिक अपनी आगामी फिल्म ‘नागजिला’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। वे करण जौहर और महावीर जैन के साथ क्रिएचर कॉमेडी मूवी ‘नागजिला’ पर काम करने के लिए तैयार हैं। इसके डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा हैं। कहा जा रहा है कि ‘नागजिला’ में कार्तिक के डबल रोल होंगे। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए दो दावेदार सामने आए हैं, जिनमें से कोई एक चुना जाएगा।
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के अनुसार ‘नागजिला’ की टीम अनिल कपूर या बॉबी देओल में से किसी एक को नेगेटिव रोल के लिए लेना चाहती है। रिपोर्ट की मानें तो ‘नागजिला’ की स्क्रिप्ट में खलनायक के रोल के लिए एक सीनियर एक्टर की जरूरत है। करण ने इस रोल के लिए द नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं। पहला अनिल कपूर और दूसरा बॉबी देओल। कार्तिक फाइनल कास्टिंग कॉल लेंगे। ‘नागजिला’ की पूरी कास्ट आपस में ये तय करेगी कि विलेन के रोल के लिए कौन बेहतर रहेगा।
खबरों की मानें तो विलेन का पूरा लुक प्रोस्थेटिक्स और विजुअल इफेक्ट के जरिए ट्रांसफॉर्म किया जाएगा। यह इच्छाधारी नाग की कहानी है और विलेन का किरदार हीरो से किसी तरह कमतर नहीं है। इसलिए टीम इस बात को लेकर काफी सीरियस है कि विलेन के लिए किसका नाम फाइनल किया जाए। कार्तिक, करण और महावीर अगले 15 दिनों में नाम पर ठप्पा लगा देंगे और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेट भी कर देंगे। पिछले कुछ समय से बॉबी को फिल्मों में विलेन के रूप में ही देखा जा रहा है। ऐसे में उनकी प्रबल संभावना है। साल 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी ने विलेन बनकर कहर बरपाया था। बॉबी का छोटा सा रोल हर किसी पर काफी भारी पड़ा था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल स्टेज पर अनुष्का के लिए गाना गा रहे हैं…भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय सुर्खियों में हैं। दरअसल विराट ने हाल ही गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी जिसके बाद से यह मामला काफी हाईलाइट हुआ। इस बीच मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने विराट और उनके फैंस को एक पोस्ट शेयर कर जोकर कह दिया था। तब से राहुल को ट्रॉल किया जा रहा है। अब राहुल और अनुष्का का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि राहुल स्टेज पर अनुष्का के लिए गाना गा रहे हैं।
वीडियो साल 2011 की एक इवेंट का है। इसमें राहुल ऑडियंस के सामने अनुष्का की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वे अनुष्का के लिए गाना गाते हैं और फिर उनके हाथ पर किस भी करते हैं। इसको विराट से जोड़ लोग कह रहे हैं कि ये वीडियो देखकर ही विराट ने राहुल को ब्लॉक किया होगा। लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और विराट से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
उनकी मानें तो राहुल के अनुष्का को किस करने का वीडियो देखकर विराट इनसिक्योर फील करने लगे होंगे और इस दर्द को दूर करने के लिए 15 साल छोटी अवनीत की पोस्ट लाइक की होगी। कुछ समय पहले राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि विराट ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। राहुल ने लिखा था, “आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया।”