2 News : ‘द नाइट मैनेजर’ का एक साल पूरा होने पर अनिल हुए भावुक, अल्लू ने बताई ‘पुष्पा 3’ फिल्म की प्लानिंग

अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला जैसे स्टार्स से सजी वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ ने आज शनिवार (17 फरवरी) को 1 साल पूरा कर लिया। यह खूब चर्चाओं में रही थी और इसकी कहानी व कलाकारों की काफी सराहना हुई थी। इस मौके पर अनिल कपूर ने कुछ स्पेशल थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ अनिल ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा और फैंस को सीरीज पर प्यार लुटाने के लिए थैंक्यू भी कहा।

अनिल ने आदित्य व शोभिता के साथ भी कुछ खास फोटो शेयर की हैं। एक तस्वीर में अनिल खून से लथपथ आदित्य को किस कर रहे हैं। उन्होंने शोभिता के साथ भी एक पिक्चर शेयर की। इसके साथ ही अनिल ने खुद की भी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड की। अनिल ने कैप्शन में लिखा, “डियर फैंस जैसा कि हम अपने टीवी शो द नाइट मैनेजर का एक साल होने पर सेलिब्रेट कर रहे हैं। मेरा दिल भावनाओं से भर गया है।

यह सफर काफी खास रहा और इसकी सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। आप सभी का प्यार और इतना सपोर्ट मुझे इमोशनल कर देता है। आपके स्नेह ने द नाइट मैनेजर जैसे OTT पर रिलीज होने वाले शो को कहीं ज्यादा आगे बढ़ा दिया है। यह मेरे करिअर का एक मील का पत्थर है। जिन लोगों ने पर्दे के पीछे काम किया उनकी मेहनत रंग लाई। साथ मिलकर हमने सच मे कुछ खास बनाया। ये कुछ ऐसा है जो आने वाले कई सालों तक दर्शकों के दिलों में रहेगा।”

बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए पहुंचे ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन

'पुष्पा' साल 2021 में रिलीज हुई थी और यह पूरे देश में ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म के बाद साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन गए। अब 15 अगस्त को 'पुष्पा 2' रिलीज होने वाली है। फिल्म में अल्लू के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं। 'पुष्पा 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

सोशल मीडिया पर आए दिन 'पुष्पा : द रूल' ट्रेंड करता रहता है। इस बीच बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए पहुंचे अल्लू ने ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'पुष्पा 3' को लेकर प्लानिंग है। वे इसकी फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं। फिल्म को यूरोपीय फिल्म मार्केट में रिलीज किया जा रहा है। अल्लू ने वैराइटी मैगजीन के साथ बातचीत में कहा कि आप निश्चित रूप से ‘पुष्पा’ के पार्ट 3 की उम्मीद कर सकते हैं।

हम इसे एक फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं और हमारे पास लाइनअप के लिए एक्साइटिंग आइडियाज हैं। मैं बस यह देखना चाहता हूं कि विदेशों में लोग इस फिल्म को कैसे देखते हैं और यह समझने की कोशिश करना चाहता हूं कि वे भारतीय सिनेमा को कैसे देखते हैं। मैं यह समझना चाहता हूं कि फिल्म फेस्टिवल कैसे होते हैं और किस तरह की फिल्में देखी जाती हैं और वहां आने वाले लोगों का माइंडसेट क्या होता है।