वेब सीरीज ‘गुल्लक सीजन 4’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोनी लिव पर 7 जून को ‘गुल्लक’ का सीजन 4 स्ट्रीम होगा जिसमें खास तौर पर, भाई-बहन के बंधन, प्यार और अमन के बड़े होने की चुनौतियों के साथ ही मिश्रा परिवार के पालन-पोषण और भाई-बहन के बीच की बॉन्डिंग नजर आएगी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर किया है। इसमें दिखाया गया कि अमन एडल्टहुड से जूझ रहा है और उसके परिवार को इस चीज को लेकर चिंता हो रही है।
अमन आजादी पर जोर देते हुए दिख रहा है और वो प्राइवेट लाइफ चाहता है। इस कारण भाई-बहनों के बीच एक मजेदार संघर्ष होता है। ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “लेकर जिंदगी की खनक आ रही है नए किस्सों की गुल्लक। #GullakS4 स्ट्रीमिंग 7 जून से विशेष रूप से Sony LIV पर #NayeHisseNayeKisse #GullakOnSonyLIV.” सीरीज में अमन को पहली बार प्यार का अहसास होता है और वह खुद को अदिति के प्यार में पाता है।
फैंस इस बात से हैरान हैं कि अमन के माता-पिता उसके रोमांस और आवश्यकताओं पर कैसा रिस्पोंस देंगे। ‘गुल्लक’ में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह पहली बार है जब किसी इंडियन वेब सीरीज का चौथा सीजन लाया गया है।
राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ का कलेक्शन हो चुका है 25 करोड़ से ज्यादाराजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे फैंस और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले। फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे (19 मई) को 4.00 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके बाद ‘श्रीकांत’ की भारत में कुल कमाई 26.10 करोड़ रुपए हो गई है।
‘श्रीकांत’ ने पहले दिन 2.25 करोड़, दूसरे दिन 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.60 करोड़, छठे दिन 1.50 करोड़, सातवें दिन 1.40 करोड़, 8वें दिन 1.50 करोड़, 9वें दिन 2.75 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर के भी अहम रोल हैं। डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी और प्रोड्यूसरन भूषण कुमार हैं।
फिल्म बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। अभिनेता श्रेयस तलपड़े व विजय राज की फिल्म 'कर्तम भुगतम' को 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक इसने रविवार को 32 लाख रुपए का कारोबार किया। तीन दिन में इसकी कमाई 74 लाख रुपए हो गई है।