शादी में बेटी रिया के साथ अनिल कपूर ने किया ‘झकास’ डांस, फरहा खान ने Video शेयर कर लिखा…

अनिल कपूर की बेटी रिया की 14 अगस्त को उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी हुई। दोनों करीब 12 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ये वेडिंग अनिल के जुहू स्थित बंगले में हुई। शादी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए। बीती रात शादी का रिसेप्शन भी रखा गया। इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें फिल्ममेकर और कोरियाग्राफ फराह खान भी शामिल थीं। फराह ने इंस्टाग्राम पर अनिल का एक वीडियो शेयर किया है।

इसमें अनिल और रिया ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे फिल्म में ये गाना अनिल की बड़ी बेटी सोनम कपूर पर फिल्माया गया था। अनिल ने ग्रे कुर्ते के ऊपर मस्टर्ड जैकेट पहना हुआ है और उन्होंने इसे मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था। रिया ने सफेद पफ्ड स्लीव ड्रेस पहना हुआ है और उनके बाल खुले हैं। वीडियो में कई मेहमान भी हैं, जो डांस देखते हुए बाप-बेटी को चीयर कर रहे हैं।

रिया-करण के रिसेप्शन में आए ये फिल्मी सितारे

फराह ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि इस शख्स से प्यार है!! पिता-पुत्री का बेस्ट डांस, अनिल कपूर स्टाइल!! रिया कपूर सुनिता कपूर इस मेजबानी के लिए धन्यवाद। करण बूलानी बधाई हो। अनिल की पत्नी सुनीता कपूर ने वीडियो पर दिल वाले इमोजी शेयर कर फराह का आभार जताया है। अनिल कपूर ने 16 अगस्त को रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें पूरा कपूर खानदान और करीबी दोस्त शामिल हुए। बहन अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ अर्जुन कपूर, बेटी शनाया कपूर के साथ संजय कपूर का पूरा परिवार, मोहित मारवाह, परिवार के करीबी दोस्त कुणाल रावल, अर्पिता मेहता, फराह खान कुंदर, मसाबा गुप्ता समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

रिया ने की फोटोज शेयर, पति के नाम लिखा ये नोट

फिल्म प्रोड्यूसर और स्टाइलिस्ट रिया ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। रिया ने अपने पति को एक नोट भी लिखा, जिसमें रिया ने करण को अपना 'सबसे अच्छा दोस्त' कहा। उन्होंने लिखा कि 12 साल बाद, मुझे नर्वस या अभिभूत नहीं होना चाहिए था, क्योंकि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरी जिंदगी में अब तक के सबसे अच्छे आदमी हैं लेकिन मैं फिर भी रोई और नर्वस हो गई थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि ये अनुभव कितना विनम्र होगा। मैं हमेशा वह लड़की रहूंगी जिसे मेरे माता-पिता के सोने से पहले रात 11 बजे जुहू घर आना होता था। मुझे नहीं पता था कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं। मुझे आशा है कि हम एक अच्छा परिवार बना लेंगे।