2 News : अंगद से 20 साल बाद ऐसे खत्म हुई थी पिता की नाराजगी, इसे पछाड़ तीसरे नंबर पर आई ‘स्त्री 2’

एक्टर अंगद बेदी (41) ‘पिंक’, 'टाइगर जिंदा है', 'डियर जिंदगी' और 'गुंजन सक्सेना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अंगद के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 'हाय पप्पा', 'घूमर' और 'लस्ट स्टोरीज 2' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोरी थीं। अब अंगद ने अपने पिता दिवंगत बिशन सिंह बेदी के साथ जुड़े एक खास अनुभव को शेयर किया है। बाएं हाथ के स्पिनर बिशन भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं।

अंगद ने एक पॉडकास्ट पर साइरस ब्रोचा के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उनके पिता काम के लिए उनके बाल कटवाने के बाद आहत और परेशान थे। जब मैंने बॉलीवुड में करिअर शुरू किया, तो मुझसे कहा गया था कि मेरे लंबे बाल वहां काम नहीं करेंगे। अपने बाल काटने का निर्णय पूरी तरह से पेशेवर था और इससे मुझे साल 2016 में 'पिंक' की रिलीज के बाद फायदा हुआ था। क्या करता मैं? मैंने सोचा कि अगर मुझे इसमें पूरी ताकत से लगना है, तो मैं वही करूंगा जो करना होगा। इससे मेरे पिता 20 साल तक परेशान थे।

हालांकि ‘पिंक’ की रिलीज के बाद उनकी नाराजगी खत्म हो गई। मैंने 19 साल की उम्र में बाल कटवाए थे और 'पिंक' तब रिलीज हुई थी जब मैं 33 साल का था। उस दौरान मेरे पिता ने मुझसे बात नहीं की थी। 'पिंक' की रिलीज के बाद उन्होंने मुझे गले लगाया और सलाह दी कि मैं अपनी फिल्में सावधानी से चुनूं।

अपने लिए सही रास्ता चुनने के लिए मुझे गौरवान्वित पिता से आशीर्वाद मिला। कई लोगों ने मुझे फिर से बाल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है और मैं ऐसा करूंगा। गौरतलब है कि शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी ‘पिंक’ में अंगद को काफी सराहना मिली थी। इसमें उन्होंने नेगेटिव रोल किया था। बता दें अंगद की शादी एक्ट्रेस नेहा धूपिया से हुई है। उनके एक बेटा व एक बेटी है।

ताबड़तोड़ कमाई में लगी है ‘स्त्री 2’ मूवी, देखें ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ का बिजनेस भी

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' के लिए सिनेमाघरों में लगातार दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। फिल्म ने प्रीव्यूज मिलाकर पहले दिन 60.3 करोड़ की कमाई करके धमाकेदार ओपनिंग की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 31.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब तीसरे दिन शनिवार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने 17 अगस्त को 44 करोड़ रुपए कमाए। इसका भारत में कुल कलेक्शन 135.7 करोड़ रुपए हो गया है।

सुबह के शो में सिनेमाघरों में 35.47, दोपहर में 62.14, शाम में 69.55 और रात के शो में 80.69 ऑक्यूपेंसी रही। ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म इस साल की तीसरी सबसे जबरदस्त कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसने शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या’ को चौथे स्थान पर धकेल दिया है। पहले नंबर पर अब भी ऋतिक रोशन की 'फाइटर' और दूसरे नंबर पर अजय देवगन व आर माधवन की फिल्म 'शैतान' ने कब्जा जमाया हुआ है।

'स्त्री 2' को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के भी अहम रोल हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के तीसरे दिन करीब 4 करोड़ का कारोबार किया है जोकि शुक्रवार की कमाई से लगभग दोगुना है। उसके खाते में कुल 11 करोड़ हो गए हैं। 15 अगस्त को ही रिलीज हुई जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ने तीसरे दिन शनिवार को 2.40 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 10.50 करोड़ हो गया है।